scorecardresearch
 

'बिहार में राजद की सरकार बनी तो 100 प्रतिशत डोमिसाइल लागू करेंगे', तेजस्वी यादव का बड़ा वादा

बिहार विधाानसभा में प्रतिपक्ष और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने कहा कि यदि प्रदेश में उनकी सरकार बनती है तो शत-प्रतिशत डोमिसाइल लागू किया जाएगा. पूर्व उपमुख्यमंत्री पटना युवा राजद द्वाराआयोजित “युवा चौपाल” कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे.

Advertisement
X
तेजस्वी यादव आरजेडी की युवा चौपाल को संबोधित करते हुए
तेजस्वी यादव आरजेडी की युवा चौपाल को संबोधित करते हुए

राष्ट्रीय जनता दल के नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर उनकी पार्टी इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनावों के बाद सत्ता में आती है तो बिहार में "100 प्रतिशत मूल निवास  (डोमिसाइल) " नीति लागू की जाएगी.पूर्व उपमुख्यमंत्री पटना के मिलर हाई स्कूल में युवा राजद द्वार आयोजित “युवा चौपाल” कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे, जहां उन्होंने राज्य के लोगों के बीच सरकारी नौकरियों के प्रति रूझान को देखते हुए कई वादे किए.

Advertisement

जब तेजस्वी यादव ने लोगों से पूछा, "क्या बिहार में मूल निवास नीति होनी चाहिए?"  इस पर, भीड़ ने ‘‘हां” कहा, तो राजद नेता ने कहा, ‘‘हम राज्य के युवाओं के हितों की रक्षा के लिए सौ प्रतिशत मूल निवास नीति लाएंगे. बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता ने कहा कि निकटवर्ती झारखंड में सौ प्रतिशत मूल निवास नीति लागू करने के प्रयास तकनीकी कारणों से विफल हो गए लेकिन मैंने कई न्यायविदों से इस मामले पर चर्चा की है और हमने इसका समाधान खोज लिया है."

यह भी पढ़ें: 'अजीत शर्मा की क्या औकात...', बिहार चुनाव से पहले इंडिया ब्लॉक के CM फेस पर रार

नीतीश पर तंज

युवा नेता ने आरोप लगाया कि 74 वर्षीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार "थके हुए हैं और उन्हें रिटायर हो जाना चाहिए" और उनकी सहयोगी भाजपा "आरक्षण खोर को वैसे ही खा जाती है जैसे आदमखोर खा जाते हैं." यह विश्वास व्यक्त करते हुए कि राजद के नेतृत्व वाला महागठबंधन राज्य में अगली सरकार बनाएगा, यादव ने कहा, "हम एक युवा आयोग का गठन करेंगे. पहली कैबिनेट बैठक में आवश्यक मंजूरी दी जाएगी."

Advertisement

उन्होंने कहा, "हमारे आग्रह पर ही सरकारी विभागों में बड़े पैमाने पर भर्तियां शुरू हुई हैं. यह प्रक्रिया तब शुरू हुई जब हम सत्ता में थे. हमारी अपनी सरकार बनने पर हम और अधिक लाभ प्रदान करेंगे. इसलिए मैं घोषणा करता हूं कि हम प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए फॉर्म प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को दिए जाने वाले शुल्क को माफ कर देंगे. उम्मीदवारों का वाहन व्यय, जिन्हें अक्सर परीक्षा केंद्रों तक पहुंचने के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है, सरकार द्वारा वहन किया जाएगा."

यह भी पढ़ें: 'नीतीश की अगुवाई में NDA की फिर से सरकार बनाएंगे...', बिहार चुनाव को लेकर खट्टर ने किया ये ऐलान

बड़ा चुनावी वादा

उन्होंने यह भी कहा कि अगर सत्ता में आए तो राजद वंचित जातियों के लिए कोटे में की गई बढ़ोतरी को "बहाल" करने की कोशिश करेगा, जिसे पटना हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है. यादव ने दावा किया कि पिछले कुछ चुनावों में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी राजद के पास "सबसे अधिक युवा सांसद और विधायक हैं और इसलिए वह बिहार की युवा आबादी की आकांक्षाओं के प्रति सबसे अधिक सजग है". 

Live TV

Advertisement
Advertisement