scorecardresearch
 

'बिहार में 15 साल पुरानी गाड़ी नहीं चलती तो 20 साल पुरानी सरकार क्यों', तेजस्वी ने कसा तंज

तेजस्वी यादव ने कहा, 'बिहार में 15 साल पुरानी गाड़ी चलाने की अनुमति नहीं है क्योंकि वो ज्यादा धुआं फेंकती है, प्रदूषण बढ़ाती है, जनता के लिए हानिकारक है तो फिर एनडीए की 20 साल पुरानी जोड़-तोड़, पलटा-पलटी वाली खटारा सरकार क्यों चलेगी?'

Advertisement
X
तेजस्वी यादव (File photo)
तेजस्वी यादव (File photo)

बिहार में इस साल चुनाव हैं जिसका माहौल अभी से बनने लगा है. पूर्व डिप्टी सीएम और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया के माध्यम से प्रदेश की एनडीए सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि नीतीश-भाजपा सरकार ने 20 वर्षों में दो पीढ़ियों का जीवन बर्बाद कर दिया है.

Advertisement

तेजस्वी यादव ने कहा, 'बिहार में 15 साल पुरानी गाड़ी चलाने की अनुमति नहीं है क्योंकि वो ज्यादा धुआं फेंकती है, प्रदूषण बढ़ाती है, जनता के लिए हानिकारक है तो फिर एनडीए की 20 साल पुरानी जोड़-तोड़, पलटा-पलटी वाली खटारा सरकार क्यों चलेगी?'

'यह सरकार बिहारवासियों पर बोझ बन चुकी है'

उन्होंने कहा, '20 वर्षों की नीतीश सरकार ने पिछले 20 साल में बिहार के हर गली-हर टोला-हर गांव में गरीबी, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, अपराध और पलायन रूपी भयंकर प्रदूषण फैला दिया है. नीतीश-भाजपा सरकार ने 20 वर्षों में दो पीढ़ियों का जीवन बर्बाद कर दिया. अब यह सरकार बिहारवासियों पर बोझ बन चुकी है. अब इसे बदलना अति आवश्यक है.' 

'20 साल पुरानी खटारा सरकार को हटाना है'

तेजस्वी ने कहा, 'बिहार के युवाओं ने ठान लिया है कि अब 20 साल पुरानी खटारा, जर्जर, बीमार और थकी हुई अविश्वसनीय नीतीश-एनडीए सरकार को हटाकर एक नई सोच, नए विजन, नए जोश और नई दिशा वाली युवा एवं नौकरी-रोजगार व विकास कार्यों को समर्पित विश्वसनीय जुनूनी सरकार को लाना है तथा नया बिहार बनाना है.'

Live TV

Advertisement
Advertisement