scorecardresearch
 

दिल्ली विधानसभा चुनाव: सपा के बाद TMC का AAP को समर्थन, केजरीवाल ने कहा 'थैंक्यू दीदी' 

ममता बनर्जी की पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव आम आदमी पार्टी के समर्थन देने की घोषणा की है. केजरीवाल ने ये जानकारी एक्स पर दी है. केजरीवाल ने कहा कि मैं व्यक्तिगत रूप से ममता दीदी का आभारी हूं, धन्यवाद दीदी. आपने हमेशा हमारे अच्छे और बुरे समय में हमें समर्थन और आशीर्वाद दिया है.

Advertisement
X
Arvind Kejriwal and Mamata Banerjee. (फाइल फोटो)
Arvind Kejriwal and Mamata Banerjee. (फाइल फोटो)

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में सियासी पारा चढ़ा हुआ है. इसी बीच आम आदमी पार्टी के प्रमुख केजरीवाल ने बुधवार को बताया कि तृणमूल कांग्रेस ने आगामी विधानसभा चुनाव में आप को समर्थन देने की घोषणा की है. केजरीवाल ने इस बारे में एक्स पर जानकारी दी है.

Advertisement

केजरीवाल ने पार्टी का समर्थन करने के लिए पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल प्रमुख ममता बनर्जी को धन्यवाद दिया. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "टीएमसी ने दिल्ली चुनाव में आप को समर्थन देने की घोषणा की है. मैं व्यक्तिगत रूप से ममता दीदी का आभारी हूं, धन्यवाद दीदी. आपने हमेशा हमारे अच्छे और बुरे समय में हमें समर्थन और आशीर्वाद दिया है."

सपा ने किया केजरीवाल का समर्थन

वहीं, टीएमसी से पहले मंगलवार को समाजवादी पार्टी ने भी दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को अपना समर्थन दिया है. आप का समर्थन करने के लिए केजरीवाल ने सपा प्रमुख अखिलेश यादव का धन्यवाद किया है.

उन्होंने कहा कि अखिलेश आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. आप हमेशा हमारा समर्थन करते हैं और हमारे साथ खड़े हैं. मैं और दिल्ली की जनता इसके लिए आभारी हैं.

Advertisement

लोकसभा में साथ लड़े थे कांग्रेस और आप

विशेष रूप से AAP ने 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए इंडिया ब्लॉक के बैनर तले दिल्ली में कांग्रेस के साथ गठबंधन किया था. कांग्रेस ने तीन सीटों पर तो आप ने चार सीटों पर चुनाव लड़ा था. लेकिन अब विधानसभा चुनाव में दोनों पार्टियों ने अकेले चुनाव मैदान में उतरने का विकल्प चुना है.

सत्तारूढ़ AAP ने 2015 और 2020 के चुनावों में क्रमशः 67 और 62 सीटों के साथ जीत हासिल की और राजधानी में हैट्रिक बनाने का लक्ष्य रखा है.

5 फरवरी को होगी दिल्ली में वोटिंग

70 विधानसभा सीटों पर एक चरण में 5 फरवरी को मतदान होगा, जबकि 8 फरवरी को नतीजे आएंगे. चुनाव आयोग के मुताबिक, दिल्ली के चुनाव में इस बार कुल 1.55 करोड़ से ज्यादा वोटर्स हैं. जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 83,49,645  महिला वोटर्स की संख्या 71,73,952 है. वहीं, थर्ड जेंडर की संख्या 1,261 है.

Live TV

Advertisement
Advertisement