scorecardresearch
 

महाराष्ट्र में 'बड़े भाई' की भूमिका में दिखेगी BJP, जानिए महायुति में किसकी-कितनी सीटों पर दावेदारी?

महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटें हैं. राज्य में बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) गठबंधन की सरकार है. 2019 के चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 105 सीटें जीती थीं. इस बार भी महायुति पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरने जा रही है और सीट शेयरिंग पर अंतिम दौर की बातचीत चल रही है.

Advertisement
X
बीजेपी की आज CEC की बैठक में उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए जाएंगे. (फाइल फोटो)
बीजेपी की आज CEC की बैठक में उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए जाएंगे. (फाइल फोटो)

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. सत्तारूढ़ बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति आज 100 से ज्यादा उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगा सकती है. इस संबंध में पार्टी की बड़ी बैठक होने जा रही है. इसमें नामों पर मंथन किया जाएगा और उसके बाद नाम फाइनल किया जाएगा.

Advertisement

महाराष्ट्र में 288 विधानसभा सीटें हैं. राज्य में बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) गठबंधन की सरकार है. 2019 के चुनाव में बीजेपी ने सबसे ज्यादा 105 सीटें जीती थीं. इस बार भी महायुति पूरे दमखम के साथ मैदान में उतरने जा रही है और सीट शेयरिंग पर अंतिम दौर की बातचीत चल रही है. वर्तमान में बीजेपी के 103 विधायक हैं. शिवसेना (शिंदे) के पास 40 विधायक और एनसीपी (अजित) के पास 43 विधायक हैं.

महाराष्ट्र में 'बड़े भाई' की भूमिका में रहेगी बीजेपी

माना जा रहा है कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी सत्तारूढ़ गठबंधन में बड़े भाई की भूमिका में रहेगी. यानी सबसे ज्यादा सीटों पर उम्मीदवार उतारने की तैयारी में है. उसके बाद शिवसेना और एनसीपी के उम्मीदवार होंगे. एनडीए कुछ सीटें अपने छोटे सहयोगियों को दे सकती है. राज्य में इस बार एक ही चरण में सभी 288 सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग होगी और 23 नवंबर को नतीजे आएंगे.

Advertisement

बीजेपी की आज CEC की बैठक

चुनाव की तैयारियों और उम्मीदवारों के नाम फाइनल किए जाने को लेकर बीजेपी लगातार बैठकें कर रही है. सूत्रों का कहना है कि आज बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति 100 से ज्यादा उम्मीदवारों के नामों पर मुहर लगा सकती है.

155 से 160 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है बीजेपी

सूत्रों का कहना है कि विधानसभा चुनाव में बीजेपी 155 से 160 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है. शिवसेना (शिंदे) 90 से 95 सीटें मांग रही है और एनसीपी (अजित पवार) भी करीब 50 सीटों पर दावेदारी ठोक रही है. हाल ही में लोकसभा चुनावों में भी बीजेपी सबसे ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ी थी. पार्टी सूत्रों का कहना है कि बीजेपी जल्द ही अपने सीट शेयरिंग पर गठबंधन के सहयोगियों से बातचीत करेगी और सीटों का बंटवारे करेगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement