scorecardresearch
 

औरंगाबाद सेंट्रल सीट से UBT प्रत्याशी का चुनाव लड़ने से इनकार, बोले- बुरी तरह हार रही है MVA

औरंगाबाद सेंट्रल विधानसभा सीट से शिवसेना (UBT) उम्मीदवार किशनचंद तनवानी ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. उन्होंने अपने चुनाव न लड़ने के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हां मैंने आज ऐलान किया है. मैं सेंट्रल सीट से चुनाव नहीं लड़ूंगा. किशनचंद ने कहा कि वह एकनाथ शिंदे का समर्थन करेंगे और एमवीए इस चुनाव में बुरी तरह हार रही है.

Advertisement
X
किशनचंद तनवानी.
किशनचंद तनवानी.

शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट से औरंगाबाद सेंट्रल के उम्मीदवार किशनचंद तनवानी ने चुनाव लड़ने से इनकार कर दिया है. उद्धव ठाकरे में उन्होंने पहली लिस्ट में औरंगाबाद सेंट्रल से पार्टी का उम्मीदवार घोषित किया था.  

Advertisement

उन्होंने घोषणा की कि वह लड़की-बहना सभी समुदायों की सुरक्षा और उनके द्वारा किए गए कार्यों के लिए एकनाथ शिंदे का समर्थन करेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि एमवीए इस चुनाव में बुरी तरह हार रही है. यह यूबीटी की मजबूत सीट थी.

'मैं सेंट्रल सीट से नहीं लडूंगा चुनाव'

उन्होंने अपने चुनाव न लड़ने के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हां मैंने आज ऐलान किया है. मैं सेंट्रल सीट से चुनाव नहीं लड़ूंगा. उद्धव साहब ने मुझे उम्मीदवार बनाया, मैं सात दिनों से पूरे शहर में घूम रहा हूं, देख रहा हूं. मुझे 2014 जैसी परिस्थिति दिख रही है और 2014 जैसी स्थिति न हो इसके लिए मैं चुनाव नहीं लड़ रहा हूं.

'शहर की परिस्थिति की देंगे जानकारी'

उन्होंने कहा कि मैं दोस्ती निभा रहा हूं, दोस्ती उन्हें भी निभानी होगी. 2014 में यही स्थिति हो गई थी 2019 में उसको उम्मीदवारी मिली थी. हम लड़ रहे थे साथ में, मैं उसके साथ में था. जब 2024 में उसने कबूल किया कि मैं चुनाव लडूंगा. अब वो पार्टी बदल कर एकनाथ शिंदे के गुट में चला गया है. उधर से उसको टिकट मिल गया  है. शहर के अंदर 2014 जैसी परिस्थिति ना हो इसलिए मैं चुनाव नहीं लड़ूंगा.

Advertisement

उद्धव साहब से करेंगे चर्चा

वहीं, उनसे जब पूछा गया कि उद्धव कहेंगे कि आप ही चुनाव लड़ों तो क्या कहेंगे. इस पर उन्होंने कहा कि उद्धव साहब से चर्चा करेंगे और बताऊंगा की हमारे शिवसेना के नेता का फोन आया था मेरे पास. और शहर की क्या स्थिति हैं वो भी उनके साथ चर्चा करूंगा. उसके बाद वह जो फैसला करेंगे मैं उसको स्वीकार करूंगा.

बता दें कि महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को एक चरण में मतदान होगा और 23 नवंबर को नतीजे आएंगे. विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र जमा करने की आखिरी तारीख 29 अक्टूबर है. यानी मंगलवार दोपहर 3 बजे तक ही उम्मीदवार अपना नामांकन पत्र चुनाव आयोग के पास जमा कर सकेंगे. उसके बाद 30 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी. 4 नवंबर तक नामांकन पत्र वापस लिए जा सकेंगे. महाराष्ट्र में 36 जिले हैं और 9.63 करोड़ मतदाता हैं. 

Live TV

Advertisement
Advertisement