scorecardresearch
 

फिर हेलिकॉप्टर की हुई तलाशी तो भड़क गए उद्धव, EC अफसरों से बोले- आपसे शिकायत नहीं, लेकिन...

उद्धव ठाकरे के हेलिकॉप्टर की मंगलवार को दो बार चेकिंग की गई. इस दौरान शिवसेना (UBT) चीफ खासे नाराज हो गए. उन्होंने जांच कर रहे चुनाव आयोग के अधिकारियों से पूछा कि उन्होंने एकनाथ शिंदे और पीएम मोदी के हेलिकॉप्टर की कितनी बात जांच की.

Advertisement
X
मंगलवार को एक ही दिन में दो बार उद्धव ठाकरे के हेलिकॉप्टर की जांच की गई.
मंगलवार को एक ही दिन में दो बार उद्धव ठाकरे के हेलिकॉप्टर की जांच की गई.

शिवसेना (UBT) के चीफ उद्धव ठाकरे मंगलवार को दूसरी बार उस समय भड़क गए, जब उनके हेलिकॉप्टर की एक ही दिन में चुनाव आयोग के अधिकारियों ने दूसरी बार तलाशी ली. मंगलवार को उद्धव के हेलिकॉप्टर की सोलापुर में दूसरी बार तलाशी ली गई. इस दौरान उद्धव ने कहा,'मोदी तो सोलापुर में थे, फिर भी उनके हेलीकॉप्टर की तलाशी क्यों नहीं ली गई.'

Advertisement

उद्धव ने यह भी कहा कि पिछली बार जब मोदी के हेलीकॉप्टर की तलाशी ली गई थी, तब उड़ीसा में एक व्यक्ति को निलंबित कर दिया गया था. उन्होंने ने आगे कहा,'मुझे तलाशी लेने वाले अधिकारियों से कोई शिकायत नहीं है, बल्कि उन लोगों से शिकायत है, जो जानबूझकर ऐसा करवा रहे हैं.'

इससे पहले चुनाव आयोग के अधिकारियों ने यवतमाल जिले के वानी हेलीपैड पर उद्धव ठाकरे के बैग की जांच करने की मांग की थी. इसके बाद उद्धव नाराज हो गए थे और उन्होंने कर्मचारियों से सवाल करते हुए वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया था. दूसरी बार सोलापुर में जब उद्धव के हेलिकॉप्टर की जांच की गई तो उन्होंने दूसरी बार भी चुनाव आयोग के अधिकारियों का वीडियो रिकॉर्ड किया. 

उद्धव ने कर्मचारियों से कहा, 'क्या उन्होंने सीएम एकनाथ शिंदे, डिप्टी सीएम देवेंद्र फड़नवीस और अजीत पवार के बैग की भी तलाशी ली है. क्या वे महाराष्ट्र में रैलियों के लिए दौरे के दौरान पीएम मोदी और अमित शाह के बैग की भी तलाशी लेते हैं.'

Advertisement

उद्धव और ऑफिसर के बीच सवाल-जवाब

उद्धव: आपका नाम क्या है? कहां के रहने वाले हो?

ऑफिसर: अमरावती
उद्धव: अभी तक किसकी-किसकी बैग चेक की? मेरी BAG चेक करो ठीक है, लेकिन हमारे पहले किसकी -किसकी बैग चेक की? कौन- कौन से राजनेता की बैग चेक की?

ऑफिसर: नहीं सर, किसी की नहीं की. चार महीने में आप पहले हैं.

उद्धव: चार महीने में किसी की चेकिंग नहीं की, पहला ग्राहक मैं मिला. हमारी बैग चेक करो, मैं कुछ नहीं बोलूंगा लेकिन आपने शिंदे की बैग चेक की क्या? फडणवीस की बैग? अजित पवार की चेक की क्या? मोदी और अमित शाह की चेक की क्या?

ऑफिसर: अभी तक आए नहीं.

उद्धव: आते तो चेक करते? मुझे वीडियो आना चाहिए. ठीक है मेरी बैग चेक करो, विडियो मैं रिलीज करता हूं, जो खोलना है उसे खोलो. चेक करो, बाद में मैं आपको खोलता हूं. गारमेंट देख लो. आप इंसान हो, मुझे अमित शाह और मोदी की बैग चेक करते वक्त का एक तुम्हारी वीडियो भेजना, मेरा नाम उद्धव ठाकरे है. बताओ ना तुम्हारा नाम क्या है, कहां रहते हो?

उद्धव: मध्य प्रदेश, गुजरात के नहीं हो ना? चलो महाराष्ट्र में चेक करने के लिए भी बाहर के लोग हैं. चलो धन्यवाद

अधिकारियों का बनाया वीडियो

Advertisement

उद्धव ठाकरे ने अधिकारियों के नाम लिए और उनका वीडियो शूट किया. इस दौरान उद्धव ठाकरे ने चुनाव आयोग के अधिकारियों से कहा कि वे सत्ता पक्ष के नेताओं की भी जांच करें और तलाशी का वीडियो शूट करने के बाद उसे साझा करें.

महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे और नतीजे 23 नवंबर को घोषित किए जाएंगे. पिछले चुनाव में बीजेपी को 105, शिवसेना को 56, एनसीपी को 54 और कांग्रेस को 44 सीटें मिली थीं. हालांकि, चुनाव के बाद शिवसेना एनडीए से अलग हो गई और उसने एनसीपी-कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बना ली. शिवसेना के उद्धव ठाकरे मुख्यमंत्री बने थे. 

Live TV

Advertisement
Advertisement