scorecardresearch
 

यूपी उपचुनाव: मीरापुर में मिथिलेश पाल बनाम सुम्बुल राणा, जानें किसके पास कितनी संपत्ति?

मुजफ्फरनगर के मीरापुर में आगामी विधानसभा उपचुनाव को लेकर सियासी पारा चढ़ा हुआ है. समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल के बीच मुकाबला है. संपत्ति में आगे रहने के बावजूद सुम्बुल राणा को क्षेत्रीय प्रभाव के लिए मिथलेश पाल से कड़ी चुनौती मिलने की संभावना है.

Advertisement
X
मिथिलेश पाल, सुम्बुल राणा
मिथिलेश पाल, सुम्बुल राणा

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद की मीरापुर विधानसभा सीट पर 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियों के प्रत्याशियों ने अपने-अपने नामांकन दाखिल कर दिए हैं. जानकारी के मुताबि, समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सुम्बुल राणा जहां करोड़पति बताई जा रही हैं, तो वहीं उनकी प्रतिद्वंद्वी राष्ट्रीय लोक दल के प्रत्याशी मिथलेश पाल लखपति हैं.

Advertisement

दरअसल, मीरपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव में राष्ट्रीय लोक दल प्रत्याशी मिथलेश पाल और समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सुम्बुल राणा में सीधी टक्कर बताया जा रहा है. इसके चलते अगर बात इन दोनों प्रत्याशियों के संपत्ति ब्यूरो की करें तो यह दोनों ही प्रत्याशी पैदल हैं यानी की इन दोनों में से किसी के नाम भी कार नहीं हैं.

यह भी पढ़ें: उपचुनाव: यूपी के मीरापुर में रोचक हुआ मुकाबला, मुस्लिम वोटर्स तय करेंगे कैंडिडेट्स का भविष्य

मिथिलेश पाल के पास कितनी संपत्ति?

लोक दल प्रत्याशी मिथलेश पाल के खाते में, जहां 6 लाख रुपए जमा हैं तो वहीं 1 लाख 20 हजार नगद, 3 लाख 75 हजार के शेयर, 1 लाख 69 हजार रुपये बचत योजनाओं में इन्होंने निवेश किया हुआ है. अगर बात आभूषण की करें तो 7 लाख रुपये की कीमत के सोने के आभूषण और 500 ग्राम चांदी भी इनके पास बताया जा रहा है.

Advertisement

सुम्बुल राणा के पास कितनी संपत्ति?

वहीं दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी की करोड़पति प्रत्याशी सुम्बुल राणा की बात करें तो इनके बैंक खातों में जहां 10 करोड़ से अधिक की धनराशि जमा है तो वहीं उनके पास 20 करोड़ से अधिक की चल अचल संपत्ति है, जबकि बचत योजना में 10 करोड़ से अधिक का इन्होंने निवेश किया हुआ है. 

यह भी पढ़ें: यूपी उपचुनाव: करहल सीट पर फूफा-भतीजे के बीच मुकाबला, जानें किसका पलड़ा भारी?

इनके पास 5 करोड़ से अधिक के शेयर और करोड़ों रुपए के जहां सोना चांदी के आभूषण हैं तो वहीं गाजियाबाद और दिल्ली में फ्लैट के साथ-साथ करोड़ों रुपए की खेती की जमीन और प्लाट भी इनके नाम है.

उपचुनाव पर टिकी निगाहें

संपत्ति की मामले में तो समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी ने लोकदल प्रत्याशी को यहां मात दे दी है, लेकिन इस उपचुनाव में कितनी टक्कर वह अपनी प्रतिद्वंदी लोकदल प्रत्याशी मिथिलेश पाल को दे पाती हैं ये देखने वाली बात होगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement