उत्तर प्रदेश की गाजियाबाद सदर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में बीजेपी ने जीत हासिल कर ली है. बीजेपी का गढ़ माने जाने वाली इस सीट पर संजीव शर्मा ने 70 हजार के बड़े मार्जिन से यहां जीत दर्ज की. यह सीट यूपी सरकार में मंत्री रहे अतुल गर्ग के लोकसभा सांसद चुने जाने के बाद खाली हुई थी.
- गाजियाबाद सदर सीट पर बीजेपी चुनाव जीत गई है. यहां बीजेपी के संजीव शर्मा 70 हजार से ज्यादा वोटों से विजयी हो गए. यहां सपा के सिंह राज जाटव दूसरे नंबर पर रहे.
- गाजियाबाद सदर सीट पर बीजेपी के संजीव शर्मा 54 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. जबकि सपा के सिंहराज जाटव को 23 हजार 700 वोट ही मिले हैं.
- गाजियाबाद में बीजेपी कैंडिडेट संजीव शर्मा शुरुआती रुझान में आगे चल रहे हैं.
- गाजियाबाद सदर सीट पर उपचुनाव वाली नौ सीटों में सबसे कम 33 प्रतिशत वोटिंग हुई थी.
- इस सीट को बीजेपी का गढ़ माना जाता है, लेकिन इस बार अखिलेश यादव ने भी बड़ा दांव चलते हुए यहां से जाटव समुदाय के सिंहराज जाटव को उम्मीदवार बनाया है.
गाजियाबाद सदर सीट पर दलित और मुस्लिम वोटर अधिक संख्या में हैं. यहां कुल वोटरों की संख्या 4 लाख 61 हजार 360 है. इनमें दलित वोटर करीब 80 हजार और मुस्लिम वोटर 35 हजार से ज्यादा हैं और अगर दलित-मुस्लिम वोटर एक साथ किसी भी राजनैतिक पार्टी के पक्ष में मतदान करते हैं तो यह संख्या हार जीत की निर्णायक स्थिति में होगी.
BJP ने ब्राह्मण, SP ने जाटव को बनाया उम्मीदवार
आपको बता दें कि यहां से भाजपा ने ब्राह्मण चेहरा संजीव शर्मा को, बसपा ने वैश्य समाज से पीएन गर्ग को और सपा कांग्रेस गठबंधन से सपा ने दलित उम्मीदवार सिंह राज जाटव को चुनाव मैदान में उतारा है, जिनके बीच मुख्य चुनावी मुकाबला यहां देखने को मिलेगा.