scorecardresearch
 

यूपी उपचुनावः मीरापुर सीट से सपा प्रत्याशी के ससुर कादिर राणा के खिलाफ दूसरी FIR, बिना परमिशन की थी मीटिंग

मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सुम्बुल राणा के ससुर पूर्व सांसद कादिर राणा के खिलाफ बिना अनुमति के मीटिंग करने के मामले में एक और एफआईआर दर्ज हुई है.

Advertisement
X
सपा नेता कादिर राणा के खिलाफ एक और FIR. (फाइल फोटो)
सपा नेता कादिर राणा के खिलाफ एक और FIR. (फाइल फोटो)

यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को वोटिंग होनी है. इसको लेकर राज्य का सियासी पारा चढ़ा हुआ है. इसी बीच, मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सुम्बुल राणा के ससुर पूर्व सांसद कादिर राणा के खिलाफ बिना अनुमति के मीटिंग करने के मामले में एक और एफआईआर दर्ज हुई है.

Advertisement

जानें क्या है पूरा मामला

बताया जा रहा है कि 8 नवंबर को सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा के द्वारा रामराज थाना क्षेत्र स्थित ग्राम लालपुर रहड़वा में डोर टू डोर प्रचार करने की परमिशन ली गई थी. लेकिन इस दौरान प्रत्याशी सुम्बुल राणा के ससुर कादिर राणा द्वारा गांव में स्थित पंचायत घर पर एक मीटिंग भी की गई थी. इसकी ना तो कोई परमिशन थी और साथ ही अंचार संहिता के अंतर्गत किसी भी सरकारी भवन का इस्तेमाल प्रचार प्रसार के लिए नहीं किया जा सकता. इस मामले में एफआईआर दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें: यूपी उपचुनाव में कांग्रेस की जिद के बावजूद अखिलेश यादव ने क्यों नहीं छोड़ी फूलपुर की सीट? 4 पॉइंट में समझिए

दर्ज हुआ दूसरा मामला

आपको बता दें कि इस चुनाव प्रचार के दौरान सपा प्रत्याशी सुम्बुल राणा के ससुर कादिर राणा और उनके समर्थकों के खिलाफ रामराज थाने में ये दूसरी एफआईआर दर्ज हुई है. पहला मुकदमा 5 नवंबर को बगैर अनुमति के मीटिंग करने का दर्ज हुआ था. बता दें कि मीरापुर विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को उपचुनाव होना है. आजाद समाज पार्टी से इस सीट पर जाहिद हुसैन, बहुजन समाज पार्टी से शाहनजर, समाजवादी पार्टी से सुम्बुल राणा और एनडीए से लोकदल की मिथलेश पाल इस चुनावी मैदान में है.

Advertisement

बता दें कि अब 20 नवंबर को उत्तर प्रदेश में 9 सीटों पर उपचुनाव होने हैं जिनमें- कानपुर की सीसामऊ, प्रयागराज की फूलपुर, मैनपुरी की करहल, मिर्जापुर की मझवां, अंबेडकरनगर की कटेहरी, गाजियाबाद सदर, अलीगढ़ की खैर, मुरादाबाद की कुंदरकी और मुजफ्फरनगर की मीरापुर सीट शामिल है. जानकारी के मुताबिक, हाईकोर्ट में मुकदमा लंबित होने के चलते चुनाव आयोग ने मिल्कीपुर में चुनाव की तारीख का एलान नहीं किया है. चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. इसी दिन महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के नतीजे भी सामने आएंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement