scorecardresearch
 

'कुंदरकी, मीरापुर, सीसामऊ में हो पुनर्मतदान', धांधली के आरोप लगा सपा ने की मांग

यूपी की नौ विधानसभा सीटों के लिए एक दिन पहले मतदान हुआ था. सपा ने नौ में से तीन सीटों कुंदरकी, मीरापुर और सीसामऊ में मतदान रद्द कर पुनर्मतदान कराने की मांग की है. सपा ने बीजेपी को कठघरे में खड़ा करते हुए आरोप लगाया है कि मर्यादाओं को ताक पर रखकर चुनाव कराए गए.

Advertisement
X
राम गोपाल यादव
राम गोपाल यादव

उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों के लिए मतदान के दौरान कई सीटों पर गर्मागर्मी की स्थिति देखने को मिली थी. समाजवादी पार्टी (सपा) के प्रमुख अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई अधिकारियों के नाम गिनाते हुए अपनी पार्टी के मतदाताओं को मतदान से रोकने का आरोप लगाया था. मतदान के बाद अब चुनाव नतीजों का इंतजार है. 23 नवंबर को उपचुनाव वाली सीटों के लिए मतगणना होनी है लेकिन सूबे में सियासी घमासान अभी थम नहीं रहा. सपा के राष्ट्रीय महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कुंदरकी, मीरापुर और सीसामऊ सीट पर पुनर्मतदान की मांग की है.

Advertisement

सपा महासचिव ने आरोप लगाया है कि यह उपचुनाव सपा और पुलिस-प्रशासन के अधिकारियों के बीच हुआ जिसमें जिसमें प्रशासन ने नंगा नाच किया है. उन्होंने लोकतांत्रिक मर्यादाओं को ताक पर रखकर चुनाव कराए जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि सपा चाहती है कि कुंदरकी, मीरापुर और सीसामऊ विधानसभा सीट पर मतदान रद्द कर पुनर्मतदान कराया जाए. वहीं, उपचुनाव को लेकर कटेहरी विधानसभा सीट के प्रभारी रहे शिवपाल यादव का भी बयान आया है. शिवपाल ने पुलिस-प्रशासन और बीजेपी पर हमला बोला है.

यह भी पढ़ें: यूपी उपचुनावः सीसामऊ से करहल तक हंगामा... आरोपों की झड़ी, जानें वोटिंग के बीच क्यों मचा बवाल

उन्होंने कहा है कि बीजेपी लोकतंत्र की धज्जियां उड़ा रही है. बीजेपी गलत परंपरा कायम कर रही है. शिवपाल ने कहा कि चुनाव कैसे निष्पक्ष होंगे? बीजेपी लोकतंत्र के लिए खतरा उत्पन्न कर रही है. उन्होंने कहा कि पुलिस-प्रशासन से बीजेपी ने उपचुनाव में गलत काम करवाए. बीजेपी ने बूथ पर कब्जे करवाए और लोगों के वोटर कार्ड तक छीन लिए गए. शिवपाल ने कहा कि शासन-प्रशासन की ओर से वोटों की लूट के बाद कुछ सीटों पर हम हार सकते हैं लेकिन फिर भी सपा पांच से छह सीटें जीतने का काम करेगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें: यूपी उपचुनावः सीसामऊ से करहल तक हंगामा... आरोपों की झड़ी, जानें वोटिंग के बीच क्यों मचा बवाल

गौरतलब है कि एक दिन पहले यूपी की नौ विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए थे. इस दौरान कुछ वीडियो और तस्वीरें जारी कर सपा ने पुलिस पर अपने मतदाताओं को मतदान से रोकने का आरोप लगाते हुए चुनाव आयोग से भी शिकायत की थी. चुनाव आयोग ने सपा की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए पांच पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया था. अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया था कि बीजेपी वोट से नहीं, खोट से उपचुनाव जीतना चाह रही है. इनके वोटर नहीं निकल रहे हैं और हमारे मतदाताओं को वोट डालने से रोका जा रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement