scorecardresearch
 

आज से दिल्ली के चुनावी रण में योगी आदित्यनाथ की एंट्री, किराड़ी-करोलबाग समेत इन सीटों पर करेंगे प्रचार

दिल्ली के चुनावी रण में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की एंट्री होने जा रही है. सीएम योगी आदित्यनाथ दिल्ली की तीन सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे.

Advertisement
X
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

केंद्र शासित प्रदेश दिल्ली के विधानसभा चुनाव में सियासी दलों ने पूरी ताकत झोंक दी है. चुनाव प्रचार ने जोर पकड़ लिया है और विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अब अपनी सरकार वाले राज्यों के मुख्यमंत्रियों को भी चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतार दिया है. एक दिन पहले ही उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दो रैलियां कर बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में मतदान की अपील की थी.

Advertisement

अब दिल्ली के चुनावी रण में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की भी एंट्री होने जा रही है. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किराड़ी, करोल बाग और जनकपुरी विधानसभा क्षेत्र में चुनावी रैलियां कर दिल्ली चुनाव में बीजेपी के लिए अपने प्रचार अभियान का आगाज करेंगे. सीएम योगी की पहली जनसभा शाम 3.30 बजे से किराड़ी विधानसभा क्षेत्र के प्रेम नगर स्थित दुर्गा चौक पर होनी है.

किराड़ी के बाद सीएम योगी की रैली करोल बाग विधानसभा सीट के देवगनर, जनकपुरी विधानसभा सीट के पंखा रोड में होनी है. बताया जाता है कि यूपी के सीएम दिल्ली में चार दिन में 14 विधानसभा सीटों पर प्रचार करेंगे. सीएम योगी की शाहदरा, घोंडा, शाहदरा, उत्तम नगर, द्वारका, पटपड़गंज, बिजवासन, पालम, राजेंद्र नगर और बिजवासन जैसी सीटों पर भी चुनावी रैलियां करेंगे. इन सीटों पर पूर्वांचली मतदाताओं की तादाद अच्छी-खासी है.

Advertisement

पूर्वांचली उम्मीदवार की सीट से हो रही एंट्री

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जिस किराड़ी विधानसभा सीट से दिल्ली चुनाव के लिए प्रचार का आगाज करने जा रहे हैं, उस सीट से बीजेपी ने पूर्वांचली उम्मीदवार उतारा है. बीजेपी ने इस सीट पर बजरंग शुक्ला को उम्मीदवार बनाया है. बजरंग भी उत्तर प्रदेश के ही मूल निवासी हैं. वह मूल रूप से यूपी के ही सुल्तानपुर के रहने वाले हैं. किराड़ी विधानसभा क्षेत्र में पूर्वांचली मतदाता अच्छी संख्या में हैं. पूर्वांचली मतदाताओं की अच्छी तादाद, पूर्वांचली उम्मीदवार की सीट से सीएम योगी की दिल्ली चुनाव के प्रचार में एंट्री होने जा रही है.

राहुल गांधी की मुस्तफाबाद में रैली

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की भी आज मुस्तफाबाद विधानसभा क्षेत्र में रैली होनी है. कांग्रेस की ओर से राहुल गांधी के तीन दिवसीय रैली कार्यक्रम का ऐलान करते हुए ये जानकारी दी गई थी कि 22 जनवरी को सदर बाजार विधानसभा क्षेत्र के इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन के करीब रैली को संबोधित करेंगे. 23 जनवरी को मुस्तफाबाद और 24 जनवरी को मादीपुर विधानसभा क्षेत्र में उनकी चुनावी रैली होगी. हालांकि, राहुल गांधी सदर बाजार की रैली में नहीं पहुंचे. कांग्रेस की ओर से इसके पीछे उनके अस्वस्थ होने को वजह बताया गया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement