scorecardresearch
 

विनेश फोगाट ने अपने ससुराल से फूंका चुनावी बिगुल, जुलाना में 15 साल से नहीं जीत पाई है कांग्रेस

2009 और 2014 में इनेलो के परमिंदर सिंह ने इस सीट पर जीत दर्ज की और 2019 में जेजेपी के अमरजीत ढांडा ने जुलाना विधानसभा पर कब्जा किया. इंडिया टुडे से बातचीत में विनेश के ससुर राजपाल राठी ने कहा कि छह गांवों घरवाली, खेड़ा बख्ता, जमोला, करेला, जयजयवंती, घेरटी और राठी समाज की खाप विनेश का स्वागत करेगी.

Advertisement
X
विनेश फोगाट का स्वागत करते हुए लोग
विनेश फोगाट का स्वागत करते हुए लोग

पहलवान और अब कांग्रेस नेता विनेश फोगाट आज अपने पति के पैतृक गांव बक्ता खेड़ा से जुलाना विधानसभा चुनाव का प्रचार अभियान शुरू कर दिया है. इस दौरान 6 खाप पंचायतें और राठी समाज की खाप पंचायतों ने विनेश का स्वागत किया. इस दौरान उन्होंने रोड-शो निकाला और लोगों ने जमकर उनका स्वागत किया. इसके बाद विनेश जनसभा को भी संबोधित करेंगी. 

Advertisement

हरियाणा के जाट लैंड बांगर क्षेत्र की जुलाना सीट हमेशा से इनेलो और जेजेपी जैसी पार्टियों का गढ़ रही है, जो पिछले 15 सालों से इस सीट का प्रतिनिधित्व कर रही हैं. इस सीट पर जीत पाना विनेश के लिए भी चुनौतीपूर्ण होगा. स्पोर्ट्स स्टार और जाट चेहरे विनेश के कांग्रेस में आने से यह सीट हॉट सीट बन गई है.

2009 और 2014 में इनेलो के परमिंदर सिंह ने इस सीट पर जीत दर्ज की और 2019 में जेजेपी के अमरजीत ढांडा ने जुलाना विधानसभा पर कब्जा किया. इंडिया टुडे से बातचीत में विनेश के ससुर राजपाल राठी ने कहा कि छह गांवों घरवाली, खेड़ा बख्ता, जमोला, करेला, जयजयवंती, घेरटी और राठी समाज की खाप विनेश का स्वागत करेगी.

यह भी पढ़ें: हरियाणा चुनाव: कांग्रेस ने जारी की 32 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट, विनेश फोगाट को जुलाना से टिकट

Advertisement

क्या बोले परिजन
उनके ससुर राजपाल राठी ने निर्वाचन क्षेत्र का दौरा करना शुरू कर दिया है और गांव-गांव जाकर अपनी बहू के लिए वोट जुटा रहे हैं और वह समुदाय के खाप नेताओं से मिल रहे हैं. आज से विनेश के भाई हरविंदर और बलाली तथा चरखी दादरी से अन्य रिश्तेदार विनेश के अभियान की जमीन तैयार करने के लिए जुलाना जाएंगे.

आजतक के साथ एक विशेष बातचीत में, विनेश के भाई हरविंदर फोगाट ने उनके कांग्रेस में शामिल होने के फैसले पर गर्व जताया. विनेश के परिवार का मानना है कि राजनीति उनके लिए एक नया मंच है, जहां से वह अपने महत्वपूर्ण मुद्दों के लिए लड़ सकती हैं. विनेश के भाई हरविंद ने कहा, "संघर्ष जारी रहेगा, चाहे वह सड़क पर हो या कुश्ती मैट पर, और अब राजनीति में भी. हम महिलाओं, किसानों और गरीबों के लिए स्वस्थ राजनीति करेंगे."

ब्राह्मण चेहरे पर दांव लगा सकती है बीजेपी
भाजपा ने पहली सूची में जुलाना उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है. सूत्रों के अनुसार, भाजपा इस निर्वाचन क्षेत्र में बड़ी आबादी के कारण ब्राह्मण को टिकट दे सकती है. निर्वाचन क्षेत्र में जाट सबसे बड़ा वोट ब्लॉक है, जहां वे निर्वाचन क्षेत्र की आबादी का लगभग 50 प्रतिशत हैं. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मोहन लाल बडोली ने कहा, "...हम हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए अगली सूची जल्द ही घोषित करेंगे."

Advertisement

यह भी पढ़ें: कितनी पढ़ी-लिखी हैं विनेश फोगाट? हरियाणा की इस यूनिवर्सिटी से की है पढ़ाई

आपको बता हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले शुक्रवार को ही पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कांग्रेस का ‘हाथ’ थामा था. पार्टी में शामिल होने के बाद फोगाट ने कहा कि वह नहीं चाहती हैं कि जिन परिस्थितियों का उन्हें सामना करना पड़ा, वह दूसरे खिलाड़ियों को करना पड़े. उन्होंने कहा, ‘मैं कांग्रेस पार्टी को धन्यवाद देना चाहती हूं। कहा जाता है कि बुरे समय में पता चलता है कि कौन अपना है। जब हमें सड़कों पर घसीटा जा रहा था, भाजपा को छोड़कर सभी दल हमारे साथ खड़े थे.’

 

Live TV

Advertisement
Advertisement