scorecardresearch
 

'मुझे 5 करोड़ रुपए दें राहुल गांधी और सुप्रिया सुले', Cash For Vote के आरोप पर बोले विनोद तावड़े

कैश फॉर वोट के आरोपों पर हितेंद्र ठाकुर ने कहा कि अगर हितेंद्र ठाकुर के पास पैसे बांटने का वीडियो फुटेज है तो जारी कर दें. वही लोग होटल के मालिक हैं. सीसीटीवी भी उनके पास ही होना चाहिए. वो हार रहे हैं, इसलिए पॉलिटिकल स्टंट करने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement
X
Vinod Tawde (File Photo)
Vinod Tawde (File Photo)

महाराष्ट्र में आज हो रहे चुनाव से एक दिन पहले एक बड़ा सियासी घटनाक्रम हुआ, जिसमें बहुजन विकास अघाड़ी के चीफ हितेंद्र ठाकुर ने BJP महासचिव विनोद तावड़े पर होटल में पैसे बांटने का आरोप लगाया. घटना के दौरान विनोद तावड़े मुंबई से 60 किलोमीटर दूर विरार के होटल में मौजूद थे. यहां BVA के सैकड़ों कार्यकर्ता पहुंचे थे और जमकर हंगामा किया था.

Advertisement

इस घटना पर अब विनोद तावड़े का बयान आया है. उन्होंने इस घटना को पॉलिटिकल स्टंट करार दिया है. तावड़े ने कहा है कि राहुल गांधी और सुप्रिया सुले ने मुझ पर 5 करोड़ रुपए बांटने का आरोप लगाया, जबकि मेरे पास से कोई पैसे नहीं मिले. इसलिए अब राहुल गांधी और सुप्रिया सुले को मुझे 5 करोड़ रुपए देना चाहिए.

40 साल में एक रुपये की राजनीति नहीं की

उन्होंने आगे कहा,'अगर हितेंद्र ठाकुर के पास पैसे बांटने का वीडियो फुटेज है तो जारी कर दें. वही लोग होटल के मालिक हैं. सीसीटीवी भी उनके पास ही होना चाहिए. वो हार रहे हैं, इसलिए पॉलिटिकल स्टंट करने की कोशिश कर रहे हैं. शरद पवार ने खुद कहा है कि विनोद तावड़े को मैं जानता हूं, वो ऐसा नहीं करते हैं. जो लोग मुझे जानते हैं, उन्हें पता है कि 40 साल में मैंने आज तक एक रुपये की राजनीति नहीं की है. मेरा मानना है कि अगर आपके पास प्रूफ है तो सबकी छानबीन की जानी चाहिए.'

Advertisement

पुलिस के कहने पर भी वहां से नहीं गया

उन्होंने बताया कि जब यह घटनाक्रम हुआ तो पुलिस ने मुझसे कहा कि आप यहां से निकलो. मैंने कहा कि यहां हमारे (BJP) भी कार्यकर्ता हैं, इसलिए मैं गया तो यहां तुरंत मारपीट शुरू हो जाएगी. इसलिए मैं वहां रुका रहा. ताकी हिंसा न हो. ये सब खत्म होने के बाद हितेंद्र ठाकुर और क्षितिज ने खुद अपनी गाड़ी से मुझे वहां से छोड़ा.

मूर्ख नहीं हूं जो होटल में पैसे बांटूंगा

बीजेपी महासचिव विनोद तावड़े ने कहा,'मुझे नियम-कानून के बारे में अच्छे से पता है. मैं इतना मूर्ख नहीं हूं कि राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी के होटल में इस तरह की गतिविधि को अंजाम दूं. विरार की विवांता होटल के मालिक ठाकुर हैं. मैं इतना बेवकूफ नहीं हूं कि उनके होटल में जाकर पैसे बांटूंगा. मैं पिछले 40 साल से राजनीति में हूं और मुझे नियम कायदों के बारे में अच्छी तरह से पता है. मैं वहां कार्यकर्ताओं से सामान्य बातचीत कर रहा था. मेरा वहां जाना किसी चुनाव प्रचार का हिस्सा नहीं था.'

5 करोड़ रुपए बांटने के लगे आरोप

बता दें कि महाराष्ट्र में मतदान से एक दिन पहले (19 नवंबर) बहुजन विकास अघाड़ी (BVA) नेता हितेंद्र ठाकुर ने विनोद तावड़े पर पैसे बांटने का आरोप लगाया था. हितेंद्र ठाकुर ने कहा था कि तावड़े मुंबई से 60 किलोमीटर दूर विरार के एक होटल में वोटर्स को लुभाने के लिए 5 करोड़ रुपए बांट रहे थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement