scorecardresearch
 

aajtak.in का 'e-चुनाव': दिल्ली विधानसभा के लिए देशभर के रीडर्स ने डाले वोट

दिल्ली में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले aajtak.in ऑनलाइन-एक्सक्लूसिव सर्वे 'e-चुनाव' लेकर आया. इस 'e-चुनाव' में रीडर्स ने दिल्ली की अलग-अलग विधानसभा सीटें चुनकर अपनी पसंदीदा पार्टी को वोट दिया. वोट देने के लिए दिल्ली की ही तरह e-चुनाव के वोटर के पास AAP, बीजेपी, कांग्रेस और किसी अन्य दल को वोट करने का विकल्प था.

Advertisement
X
E election in aajtak
E election in aajtak

दिल्ली का जनादेश आज पांच फरवरी को ईवीएम में कैद हो गया है. वोटरों ने अगले पांच साल के लिए किस पार्टी को अपना भाग्य विधाता चुना है ये 8 फरवरी को मतगणना के साथ सबके सामने आ जाएगा. चुनावों पर आजतक डिजिटल की खास पेशकश 'e-चुनाव' दिल्ली विधानसभा चुनावों में भी रीडर्स के लिए उपलब्ध रहा जिसमें राजधानी दिल्ली समेत देश भर के पाठकों ने हिस्सा लिया.

देश भर के हजारों पाठकों ने आजतक डिजिटल के ऑनलाइन-एक्सक्लूसिव सर्वे 'e-चुनाव' में हिस्सा लिया. इसमें रीडर्स ने दिल्ली की अलग-अलग विधानसभा सीटें चुनकर अपनी पसंदीदा पार्टी को वोट दिया. ई-वोट देने वालों के पास दिल्ली की जनता की तरह ही AAP, बीजेपी, कांग्रेस और किसी अन्य दल को वोट करने का विकल्प था.

ई-चुनाव में शामिल होकर वोट देने की प्रक्रिया बेहद आसान थी. इसमें रीडर  10 अंकों का मोबाइल नंबर दर्ज करके ओटीपी की प्रक्रिया के जरिए रजिस्टर्ड हुए और उन्होंने 70 में से कोई एक विधानसभा सीट चुनकर अपना वोट डाला. ये वोट किसे डाला गया, ये जानकारी पूरी तरह से गोपनीय है और किसी के साथ भी साझा नहीं की जाती.  

e chunav

 

वोटिंग के लिए मोबाइल नंबर सत्यापित करने की शर्त इसलिए रखी गई ताकि एक शख्स एक ही बार वोट करे और बार-बार वोटिंग कर अंतिम परिणामों की प्रामाणिकता को प्रभावित ना करे.  वोट डालने के लिए दिल्ली का वोटर होने अथवा किसी तरह का मतदाता पहचान पत्र होने की जरूरत भी नहीं थी. इस 'e-चुनाव' में भारतीय जनता पार्टी, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और अन्य दलों में से किस पार्टी को कितने फीसदी वोट मिले ये जानने के लिए यहां क्लिक करें.

Advertisement

e-चुनाव के नतीजे जानने के लिए क्लिक करें

 

---- समाप्त ----
Live TV

Advertisement
Advertisement