scorecardresearch
 

'वोट जिहाद Vs धर्म युद्ध...', फाइनल फेज में महाराष्ट्र का चुनावी समर, फडणवीस का चर्चित गाना फिर रिलीज

चित्रा वाघ ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, 'सज्जाद नोमानी ने वोट जिहाद के लिये ललकारा है. तो अब हम भी धर्मयुद्ध करेंगे. अब वक्त है जागने का और जनजागरण का… हमारे नेता मा. देवेंद्रजी ने जो राममंदिर शिलान्यास पर गाया था, वो अब हमारा मंत्र होगा.'

Advertisement
X
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस
महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस

महाराष्ट्र में वोट जिहाद विवाद पर बीजेपी ने प्रतिक्रिया दी है.  महाराष्ट्र बीजेपी महिला मोर्चा की अध्यक्ष चित्रा वाघ ने डिप्टी सीएम फडणवीस का एक पुराना गाना जारी किया है. राम मंदिर के शिलान्यास के वक्त फडणवीस के द्वारा गाए गए इस गाने के बोल हैं, 'जागो… जागो तो एक बार...'चित्रा वाघ ने इस गाने से मुस्लिम बोर्ड के प्रवक्ता सज्जाद नोमानी पर हमला बोला है. नोमानी ने बीजेपी को वोट करने वालों के बहिष्कार की अपील की थी.

Advertisement

चित्रा वाघ ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा, 'सज्जाद नोमानी ने वोट जिहाद के लिये ललकारा है. तो अब हम भी धर्मयुद्ध करेंगे. अब वक्त है जागने का और जनजागरण का… हमारे नेता मा. देवेंद्रजी ने जो राममंदिर शिलान्यास पर गाया था, वो अब हमारा मंत्र होगा. जागो… जागो तो एक बार !अभी नहीं तो कभी नहीं..जय श्री राम ….!'

दरअसल, महायुति सरकार के खिलाफ एक इस्लामिक स्कॉलर सज्जाद नोमानी द्वारा "वोट-जिहाद" की कथित अपील का जिक्र करते हुए फडणवीस ने शुक्रवार को पुणे में एक रैली में इसका मुकाबला करने के लिए "वोटों का धर्मयुद्ध" करने का आह्वान किया था.  नोमानी ने कहा था कि जो व्यक्ति भाजपा को वोट देता है, उसे बहिष्कृत कर दिया जाना चाहिए और उसका हुक्का-पानी बंद कर देना चाहिए.

यह भी पढ़ें: 'मुंबई में वोट जिहाद कराती है दाऊद की स्लीपर सेल', चुनाव से पहले महाराष्ट्र के मंत्री का बड़ा बयान

Advertisement

शिवसेना यूबीटी का फडणवीस पर हमला

वहीं शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने सवाल किया है कि क्या महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस द्वारा दिया गया "वोटों के लिए धर्मयुद्ध" का आह्वान भारत के चुनाव आयोग की आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन नहीं करता है. विधानसभा चुनावों से पहले जिले के डोंबिवली में एक अभियान रैली को संबोधित करते हुए, ठाकरे ने कहा कि उन्हें लोकसभा चुनावों से पहले अपनी पार्टी के चुनाव गान से "जय भवानी, जय शिवाजी" शब्द हटाने के लिए कहा गया था, लेकिन उन्होंने ऐसा करने से इनकार कर दिया था.

पूर्व सीएम ठाकरे ने कहा, "देवेंद्र फडणवीस ने "वोटों के लिए धर्मयुद्ध" का आह्वान किया है. मैं चुनाव आयोग से पूछ रहा हूं, क्या धर्मयुद्ध आपके आदर्श आचार संहिता के अनुरूप है?"  

उद्धव ठाकरे ने यह भी कहा कि आज भाजपा बाहर से आयातित अवसरवादी नेताओं से भरी एक "हाइब्रिड" है.उन्होंने कहा, "संगठन के लिए अपना जीवन समर्पित करने वाले अपने कार्यकर्ताओं के बलिदान के कारण विकसित हुई भाजपा अब एक हाइब्रिड बन गई है, जो अवसरवादी राजनीति का अड्डा है." हिंदुत्व के अपने विजन और भाजपा के विजन के बीच अंतर बताते हुए, उन्होंने कहा, "हमारा हिंदुत्व लोगों के घरों में चूल्हे जलाता है; भाजपा का हिंदुत्व उन्हें जला देता है."

Advertisement

पवार भी  हमलावर

उधर शरद पवार ने देवेंद्र फडणवीस पर बड़ा आरोप लगाया है. पवार ने कहा कि फडणवीस हिंदू मुसलमानों के बीच अच्छे माहौल को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि जब हिंदू मुसलमान के बीच अच्छा माहौल है तो इसको खराब करने की कोशिश देवेंद्र फडणवीस की तरफ से हो रही है. उन्होंने कहा कि वोट जिहाद का बयान देकर देवेंद्र फडणवीस हिंदू और मुस्लिम दोनों समाज मे कलह निर्माण कराने की कोशिश कर रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement