scorecardresearch
 

Wayanad By Election Result Highlights: वायनाड से जीतीं प्रियंका गांधी, CPI के सत्यन मोकेरी को 4 लाख से ज्यादा वोटों से हराया

Wayanad By Election Result Highlights: केरल में वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के नतीजे आ चुके हैं. प्रियंका गांधी ने यहां से 4 लाख से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है. बीजेपी ने यहां से युवा नेता नव्या हरिदास को मैदान में उतारा था. जबकि लेफ्ट डेमोक्रेटिक फ्रंट (LDF) ने सत्यन मोकेरी को उतारा था. वहीं, सीपीआई ने सत्यन मोकेरी को उतारा था.

Advertisement
X
Wayanad by Election Result 2024
Wayanad by Election Result 2024

Wayanad By Election Result Highlights: केरल में वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के नतीजे आ चुके हैं.  यहां से प्रियंका गांधी ने रिकॉर्ड 4 लाख से ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है. यह सीट राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी. यहां से प्रियंका गांधी कांग्रेस के टिकट पर चुनाव मैदान थीं. साथ ही यह चुनाव उनके सियासी करियर का पहला चुनाव भी था. जहां उनका मुकाबला सीपीआई के वरिष्ठ नेता सत्यन मोकेरी और भाजपा की नव्या हरिदास से था.

Advertisement

प्रियंका गांधी को 622338 वोट मिल हैं. जबकि सीपीआई नेता सत्यन मोकेरी को 211407 वोट मिले हैं. वहीं, भारतीय जनता पार्टी के नव्या हरिदास को 109939 वोट मिले हैं. 

LIVE UPDATE:

-प्रियंका गांधी  410931 वोटों से आगे चल रही हैं.

-केरल में वायनाड सीट पर प्रियंका गांधी 3,98,839 वोटों से आगे चल रही हैं.

-प्रियंका गांधी  334335 वोटों से आगे चल रही हैं.

- 304920 वोटों से आगे चल रही प्रियंका ने कम्युनिस्ट पार्टी के सत्यन मोकेरी को पीछे छोड़ दिया है.

-प्रियंका गांधी अब 2,16,187 वोटों से आगे हो गई हैं.

- वायनाड में प्रियंका गांधी अब 167539 वोटों से आगे चल रही हैं.

- कांग्रेस नेता और वायनाड संसदीय क्षेत्र से उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा दिल्ली के खान मार्केट इलाके में अपने आवास पर पहुंचीं.

-प्रियंका गांधी 140524 वोटों से अभी भी आगे बनी हुई हैं.

Advertisement

-वायनाड में प्रियंका गांधी 124856 वोटों से आगे चल रही हैं.

- प्रियंका गांधी  85533 वोटों से आगे.

-वायनाड में तेजी से आगे बढ़ते हुए प्रियंका गांधी अब 60 हजार वोटों से आगे चल रही हैं.

-वायनाड में प्रियंका गांधी 52 हजार वोटों से आगे चल रही हैं.

-प्रियंका गांधी  20,000 वोटों से आगे चल रही हैं.

-प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ड वाड्रा ने सोशल मीडिया पर उन्हें जीत के लिए शुभकामनाएं दी हैं.

- शुरूआती रुझान में वायनाड में प्रियंका गांधी आगे चल रही हैं.

-वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है.

By-Elections Results 2024 के सभी अपडेट्स यहां देखें

- नव्या हरिदास ने मतगणना पर कहा, 'हमारे पास अगले 5 वर्षों में लागू करने के लिए स्पष्ट योजनाएं हैं। अगर लोगों को वायनाड भूमि के विकास में दृढ़ विश्वास है, तो वे NDA को समर्थन देंगे.'

वायनाड में  लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए करीब 65 प्रतिशत वोटिंग हुई है. बता दें कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी 2024 के आम चुनाव में दो सीटों से लड़े थे. उन्होंने केरल की वायनाड और यूपी की रायबरेली सीट से चुनाव लड़ा और जबरदस्त मार्जिन से जीत हासिल की. इसके बाद उन्होंने वायनाड सीट को छोड़ दिया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement