scorecardresearch
 

कल्पना की जीत, सीता की हार... चुनावी रण में उतरे सोरेन परिवार के 4 सदस्यों का क्या हुआ

बरहेट से खुद हेमंत सोरेन मैदान में थे. उनकी पत्नी कल्पना सोरेन गाण्डे से चुनावी मैदान में थीं. इसके अलावा दुमका से उनके भाई बसंत सोरेन मैदान में थे. हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन भी जामताड़ा से मैदान में थीं. सीता सोरेन भाजपा से उम्मीदवार थीं. आइए जानते हैं कि सोरेन परिवार की सीटों पर क्या नतीजे रहे. 

Advertisement
X
कल्पना सोरेन, सीता सोरेन
कल्पना सोरेन, सीता सोरेन

झारखंड की जनता ने अपना जनादेश सुना दिया है. राज्य में एक बार फिर JMM-कांग्रेस के गठबंधन वाली सरकार की बनने जा रही है. यानी मौजूदा स्थिति की बात करें तो हेमंत सोरेन राज्य में एक बार फिर मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. इस चुनाव के नतीजों को खुद सीएम सोरेन ने अपना सबसे कठिन चुनाव बताया है. 

Advertisement

बरहेट सीट से जीत के बाद उन्होंने कहा, 'हमने अपना होमवर्क कर लिया था और अपने लक्ष्य निर्धारित कर लिए थे. हम जानते थे कि यह बहुत कठिन मुकाबला होने वाला है. इसलिए हम अपनी टीम के साथ जमीन पर काम करने के लिए निकल पड़े थे. यह बेहतरीन टीम वर्क था और हमने वह मैसेज दिया जो हम देना चाहते थे.'

जीत के बाद क्या बोले हेमंत सोरेन
 
हेमंत ने कहा, 'लोगों ने देखा कि कैसे पिछले पांच साल में हम उनके साथ रहे, उन्होंने हमें बहुत करीब से देखा. प्रत्येक मुद्दा जो मतदाताओं के दिमाग में चल रहा हो, हमने सुनिश्चित किया कि हमने उन सवालों का जवाब दिया है. हमने उन चीजों पर ध्यान केंद्रित किया जो भाजपा गलत कर रही थी और इस बात पर जोर दिया कि हम क्या सही कर रहे हैं.'

Advertisement

बता दें कि इन पांच वर्षों की JMM सरकार के बीच कुछ महीने हेमंत सोरेन ने जेल में भी बिताए हैं. उस दौरान चंपाई सोरेन को राज्य का सीएम बनाया गया था. बाद में वो बागी हुए और कल्पना सोरेन भी राज्य की सियासत में एक्टिव हुईं. सिर्फ कल्पना सोरेन ही नहीं इन चुनावों में हेमंत सोरेन के परिवार से चार लोग मैदान में थे. 

सोरेन परिवार से चार लोग मैदान में

बरहेट से खुद हेमंत सोरेन मैदान में थे. उनकी पत्नी कल्पना सोरेन गाण्डे से चुनावी मैदान में थीं. इसके अलावा दुमका से उनके भाई बसंत सोरेन मैदान में थे. हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन भी जामताड़ा से मैदान में थीं. सीता सोरेन भाजपा से उम्मीदवार थीं. आइए जानते हैं कि सोरेन परिवार की सीटों पर क्या नतीजे रहे. 

बरहेट से जीते हेमंत सोरेन

झारखंड की बरहेट सीट से हेमंत सोरेन को 95612 वोट मिले. उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वी भाजपा उम्मीदवार गमलियल हेम्ब्रम को 39791 वोटों के अंतर से हराया. भाजपा उम्मीदवार को इस चुनाव में 55821 वोट ही मिले. 

कल्पना सोरेन भी जीत की ओर

नतीजों की बात करें तो गाण्डे सीट से कल्पना सोरेन करीब 1 लाख 18 हजार वोटों से जीत रही हैं. गिरिडीह जिले की इस सीट से जीत की ओर अग्रसर कल्पना सोरेन यहां आज दौरे पर भी गईं और जनता के सामने नतमस्तक हुईं. 

Advertisement

हेमंत के भाई ने जीती दुमका सीट

दुमका सीट से हेमंत सोरेन के भाई चुनावी मैदान में थे. इस सीट पर उन्हें 95685 वोट मिले और उन्होंने भाजपा के सुनील सोरेन को 14588 वोटों के अंतर से हरा दिया. भाजपा उम्मीदवार को 81097 वोट ही मिले. 

भाभी सीता सोरेन की सीट पर क्या रहा नतीजा?

झारखंड चुनाव में हेमंत सोरेन के परिवार में भी दो फाड़ देखने को मिले. उनकी भाभी सीता सोरेन उर्फ सीता मुर्मू जामताड़ा से भाजपा की टिकट पर चुनाव लड़ रही थीं. इस सीट पर कांग्रेस के इरफान अंसारी जीत गए. उन्होंने सीता मुर्मू को 43676 वोटों के अंतर से हराया. 

Live TV

Advertisement
Advertisement