scorecardresearch
 

आतंकी हमले में हुई थी पिता-चाचा की मौत, अब BJP ने किश्तवाड़ से दिया टिकट, जानें कौन हैं शगुन परिहार?

बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर में 15 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की है. इसमें शगुन परिहार का नाम भी शामिल है. शगुन जम्मू-कश्मीर भाजपा के पूर्व सचिव अनिल परिहार की भतीजी हैं. अनिल परिहार और उनके भाई अजीत परिहार (शगुन के पिता) की नवंबर 2018 में किश्तवाड़ में आतंकियों ने हत्या कर दी थी.

Advertisement
X
Shagun Parihar (File Photo)
Shagun Parihar (File Photo)

जम्मू-कश्मीर चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है. 15 कैंडिडेट्स की इस लिस्ट में शगुन परिहार का नाम भी शामिल है. शगुन को किश्तवाड़ विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है. शगुन का नाम कई मायनों में खास है, क्योंकि पहली लिस्ट में बांटे गए 15 टिकटों में शामिल वह इकलौती महिला हैं.

Advertisement

शगुन जम्मू-कश्मीर भाजपा के पूर्व सचिव अनिल परिहार की भतीजी हैं. अनिल परिहार और उनके भाई अजीत परिहार (शगुन के पिता) की नवंबर 2018 में किश्तवाड़ में आतंकियों ने हत्या कर दी थी. टिकट मिलने के बाद जब शगुन से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा,'मैं प्रधानमंत्री मोदी, जेपी नड्डा और मेरा समर्थन करने वाले सभी लोगों को हार्दिक धन्यवाद कहना चाहती हूं.'

पिता की बहुत याद आई: शगुन

उन्होंने कहा,'मुझे विश्वास है कि किश्तवाड़ के लोग किश्तवाड़ की बेटी को खुले दिल से स्वीकार करेंगे. यह चुनाव केवल परिवार के लिए ही नहीं, केवल परिहार भाई के लिए ही नहीं, बल्कि उन सभी लोगों के लिए है, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया है. मैं ज्यादा कुछ नहीं कह सकती, मैं बहुत भावुक हूं. टिकट का ऐलान होने के बाद मुझे अपने पिता की बहुत याद आई. मैं ज्यादा कुछ व्यक्त नहीं कर सकती.'

Advertisement

अमेरिका

पहले जारी की थी 44 की लिस्ट

बता दें कि सोमवार को बीजेपी ने पहले 44 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की थी. लेकिन कुछ देर बाद ही बीजेपी ने उस लिस्ट को रद्द करते हुए जल्द ही दूसरी लिस्ट जारी करने की बात कही. थोड़ी ही देर में पार्टी ने 15 प्रत्याशियों की नई लिस्ट भी जारी कर दी. यानी अब तक बीजेपी ने 15 उम्मीदवारों का ही ऐलान किया है.

एक दिन पहले ही हुई थी बैठक

बता दें कि जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर 25 अगस्त को नई दिल्ली में बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई थी. इस मीटिंग में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए थे. मीटिंग में चुनावी रणनीति, मुद्दों, उम्मीदवारों के नाम और राज्य में पीएम मोदी की संभावित रैलियों को लेकर चर्चा हुई थी.

Live TV

Advertisement
Advertisement