हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतदान खत्म हो गए हैं और एग्जिट पोल की मानें तो यहां कांग्रेस पार्टी सत्ता में वापसी कर सकती है. पार्टी राज्य में 50-58 सीटों के साथ बड़ी जीत दर्ज कर सकती है. पार्टी का वोटर बेस भी अच्छा-खासा बढ़ सकता है. इस अनुमान के बाद अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि अगर कांग्रेस जीती तो सीएम कौन बनेगा? हम आपको हरियाणा के लोगों की पसंद बताते हैं.
हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी के भीतर आपसी कलह खुलेआम नजर आई. माना जाता है कि पार्टी में दीपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी सैलजा के बीच तनाव रहा, जिसकी वजह से दोनों नेताओं के बीच कुछ मोर्चों पर आरोप-प्रत्यारोप भी देखे गए. एग्जिट पोल सर्वे के दौरान किए गए सर्वे में लोगों से यह भी पूछा गया कि आखिर वे हरियाणा में अगला सीएम किस नेता को देखना चाहते हैं?
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में किसका होगा राजतिलक? देखें हल्ला बोले में क्या कहते हैं एग्जिट पोल के आंकड़े
हरियाणा के लिए बेहतर सीएम कौन?
बेहतर सीएम कौन? सवाल पर 31 फीसदी लोगों ने कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता और पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नाम पर मुहर लगाई. मसलन, वह मौजूदा मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से भी लोकप्रिय हैं. वह पहले दस साल सीएम रह चुके हैं लेकिन बीच में दस साल बीजेपी की सरकार रही. फिर भी अगले सीएम के तौर पर हरियाणा के लोग भूपेंद्र हुड्डा को पसंद कर रहे हैं. उनके बेटे दीपेंद्र सिंह हुड्डा को भी 9 फीसदी लोग पसंद कर रहे हैं.
वहीं दूसरे नंबर पर नायब सिंह सैनी हैं लेकिन हम बात कांग्रेस पार्टी की कर रहे हैं तो हमारा फोकस कुमारी सैलजा पर है, जिन्हें 5 फीसदी लोग ही चाहते हैं कि वह राज्य की मुख्यमंत्री बनें. हैरानी की बात है कि साढ़े 9 साल मुख्यमंत्री रहे मनोहर लाल की लोकप्रियता धराशायी हो चुकी है और सिर्फ 4 फीसदी लोगों ने ही सीएम के तौर पर उनके नाम पर मुहर लगाई.
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर और हरियाणा में किसका होगा राजतिलक? देखें हल्ला बोले में क्या कहते हैं एग्जिट पोल के आंकड़े
हरियाणा चुनाव के 8 अक्टूबर को आएंगे नतीजे
अब हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे तो 8 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे और तभी यह साफ हो पाएगा कि आखिरी राज्य में किस पार्टी की सरकार बनती है. अगर कांग्रेस पार्टी चुनाव जीतती है, जैसा कि एग्जिट पोल भी भविष्यवाणी कर रहे हैं - तो यह देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी सीएम का सेहरा किसके सिर बांधती है.