पीडीपी नेता इल्तिजा मुफ्ती ने आजतक के खास कार्यक्रम 'पंचायत आजतक' में शिरकत की और तमाम सवालों के बेबाकी से जवाब दिए. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला करते हुए कहा कि दिल्ली में जो सरकार बैठी है वो हमें अपनी जमीन, नौकरियों से बेदखल करने की कोशिश कर रही है.
नए कश्मीर से जुड़े सवाल का जवाब देते हुए इल्तिजा ने कहा, 'मेरे साल कल बहुत सारे मीडियाकर्मी थे. आप यकीन नहीं करेंगे कि बहुत सारी औरतें होंगी जो कैमरा पर रोती हैं और कहती हैं कि उन्हें पुलिस ले गई है और उन पर यूएपीए लगा दिया गया है.जेल में कितने साल से हैं.'
इंजीनियर राशिद को बेल मिलने पर हैरानी हुई- इल्तिजा
इल्तिजा ने माना है कि घाटी में दुकानें और स्कूल सामान्य रूप से खुलते हैं. उन्होंने कहा,'दुकान यहां खुली हैं, बच्चे स्कूल कंप्लीट कर रहे हैं लेकिन ये नॉर्मल्सी नहीं है. क्योंकि अगर लोगों के अंदर अगर दर्द नहीं होता तो इंजीनियर राशिद जो जीतते नहीं, जो 2 लाख वोटों से जीते. वो क्या सेंटीमेंट के बारे में बात करते हैं- आजादी सेटीमेंट, रेफरेंडम सेंटीमेंट... तो ये तो उनकी जीत हुई, दिल्ली की सरकार की सबसे बड़ी हार हुई.'
इल्तिजा ने कहा 'उन्होंने 12 दिन पहले उत्तरी कश्मीर में अपना कैंडिडेट फाइल किया देखिए कितनी भीड़ थी. उनको अब बेल मिली, यह थोड़ा हैरान करने वाला है कि उनको अब क्यों बेल मिली. अपना कैंपेन करने के लिए उनको बेल क्यों नहीं मिली? ये लोगों के बीच चर्चा है कि इंजीनियर राशिद को अभी बेल क्यों मिली? बहुत अच्छा है कि उन्हें जमानत मिली है लेकिन मैं इतनी औरतों से मिलती हूं, उनके बेटे भी जेल में हैं, उनकी भी रिहाई होनी चाहिए. मैं यहां पर कीचड़ उछालने के लिए यहां नहीं आई हूं.'
कश्मीर के रियल इश्यू क्या हैं? इसके सवाल के जवाब में इल्तिजा ने कहा, 'यहां पर बात करने की आजादी नहीं है. जहां कभी आतंकवाद नहीं होता था- डोडा, राजौरी, पुंछ, जम्मू.. कितने हमारे शहीद हो रहे हैं. ये तो दुकान खुली का मतलब ये नहीं है कि सब चंगा है.'
यह भी पढ़ें: 'मैं थोड़ी दबंग किस्म की हूं, महबूबा जी थोड़ी इमोशनल...', क्यों बोलीं इल्तिजा मुफ्ती?
जमात के सवाल पर कही ये बात
जमात-ए-इस्लामी के चुनाव लड़ना क्या आपके लिए खतरा है? इस पर इल्तिजा ने कहा, 'जमात अगर चुनाव लड़ना चाहती है तो क्या दिक्कत है. जमात कितना अच्छा काम करती है बच्चों को स्कूल में शिक्षा मुफ्त देती है. लेकिन उनके जो कैंडिडेट हैं, उनका अलग बैकग्राउंड है, आप देखिए वो किस पार्टी से आ रहे हैं.'
मुफ्ती साहब मोदी जी से मिले सबके सामने मिले, मोदी ने जी ने उन्हें एंब्रेस किया वो फोटो भी सबके सामने है. बांकी लोगों का मैं क्या बोलूं.मेरी फैमिली ने नहीं बल्कि पीडीपी ने बीजेपी के साथ साथ गठबंधन किया. मुफ्ती साहब की कोशिश थी कि हम मोदी जी को मॉडरेट कर पाएंगे.
यह भी पढ़ें: 'कश्मीर में शांति लेकिन वो किसी श्मशान की तरह', बोलीं महबूबा मुफ्ती