scorecardresearch
 

'राजनीति में कुछ भी संभव, नीतीश आएंगे तो स्वागत करेंगे', लालू के करीबी RJD विधायक का बड़ा बयान

RJD के एक विधायक और लालू प्रसाद यादव के करीबी ने जेडीयू के साथ गठबंधन की भविष्य में कभी संभावना को लेकर बड़ा बयान दिया है. RJD विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा है कि राजनीति में कुछ भी संभव नहीं है. सियासत में कोई भी परमानेंट दोस्त और दुश्मन नहीं होता.

Advertisement
X
Lalu prasad yadav with Nitish Kumar. (File Photo)
Lalu prasad yadav with Nitish Kumar. (File Photo)

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के एक विधायक ने नीतीश कुमार के साथ भविष्य में किसी गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है. लालू प्रसाद यादव के करीबी माने जाने वाले RJD विधायक भाई वीरेंद्र ने संभावनाओं को लेकर कहा है कि राजनीति में कुछ भी संभव नहीं है. सियासत में कोई भी परमानेंट दोस्त और दुश्मन नहीं होता.

Advertisement

भाई वीरेंद्र ने आगे कहा,'राजनीति परिस्थिति का खेल है. हो सकता है बिहार में फिर से खेला हो जाए. अगर नीतीश कुमार सांप्रदायिक शक्तियों को छोड़कर आएंगे तो हम स्वागत करेंगे.' आरजेडी विधायक का यह बयान इसलिए भी अहम है, क्योंकि अगले साल बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं.

बयान के बाद बिहार की सियासत में छिड़ी चर्चा

आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र के बयान ने बिहार की सियासत में नई चर्चा छेड़ दी है. हालांकि, कई मौकों पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यह बात बोल चुके हैं कि वह अब भारतीय जनता पार्टी का साथ (गठबंधन) छोड़कर कहीं भी नहीं जाने वाले हैं.

तेजस्वी ने कहा था- सीएम की चिंता रहती है

हाल ही में 13 दिसंबर को बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और RJD नेता तेजस्वी यादव एजेंडा आजतक में शामिल हुए थे. इस दौरान उन्होंने कहा था,'नीतीशजी हमारे पिता के मित्र हैं, हम चाहते हैं कि सम्मान दें. राजनीतिक विरोधी जरूर हैं. क्या प्रेशर है उनके ऊपर, चिंता तो है ही. बिहार में अफसरशाही पूरी तरह से लागू है. मुख्यमंत्री सरकारी स्कूल का टाइम नहीं बदल सकते. मुख्यमंत्री विधानसभा में स्कूल टाइम बदलने का ऐलान करते हैं, इस पर अमल नहीं करा सकते. इतने कमजोर मुख्यमंत्री हैं.'

Advertisement

नीतीश की पलटी पर क्या बोले थे तेजस्वी?

तेजस्वी ने आगे कहा था कि हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी हैं. नीतीश का मतलब है- नीति के ईश, लेकिन क्या वो नीति के देवता हैं? बार-बार कहते हैं पलटी नहीं मारेंगे. कोई एक बार गलती कर सकता है, बार-बार करे तो मान लीजिए कि वो मस्ती कर रहा है. 20 साल से वे सीएम हैं. एक ही बीज इतने साल तक बोया जाए तो वह बीज और जमीन खराब हो जाता है.

Live TV

Advertisement
Advertisement