scorecardresearch
 

'मैं उनकी जगह होता तो देश से माफी मांगता...', विनेश के मेडल से चूकने पर बोले योगेश्वर दत्त

योगेश्वर दत्त ने कहा कि विनेश फोगाट ओलंपिक में डिसक्वालिफाई हुईं. अगर कोई खिलाड़ी डिसक्वालिफाई होता है तो उसे पूरे देश के सामने माफी मांगनी चाहिए कि मुझसे गलती हुई है. मैंने मेडल का नुकसान किया है, लेकिन इसे साजिश का रूप दिया गया. पीएम मोदी पर आरोप लगाए गए.

Advertisement
X
योगेश्वर दत्त ने विनेश फोगाट पर निशाना साधा
योगेश्वर दत्त ने विनेश फोगाट पर निशाना साधा

विनेश फोगाट के कांग्रेस की टिकट पर चुनाव लड़ने को लेकर योगेश्वर दत्त ने 'पंचायत आजतक' में कहा कि राजनीति में जाना व्यक्तिगत फैसला है, लेकिन देश को सच पता लगना चाहिए, मैं यही कहूंगा कि जो घटनाएं पिछले एक साल में घटीं, चाहे ओलंपिक में डिसक्वालिफाई होना हो या पहलवानों का जंतर-मंतर पर आंदोलन... हिंदुस्तान की गलत छवि बनाई गई और पूरी दुनिया में उसका गलत तरीके से प्रचार किया गया.

Advertisement

योगेश्वर दत्त ने कहा कि विनेश फोगाट ओलंपिक में डिसक्वालिफाई हुईं. अगर कोई खिलाड़ी डिसक्वालिफाई होता है तो उसे पूरे देश के सामने माफी मांगनी चाहिए कि मुझसे गलती हुई है. मैंने मेडल का नुकसान किया है, लेकिन इसे साजिश का रूप दिया गया. पीएम मोदी पर आरोप लगाए गए. 

इसी तरह से जंतर-मंतर पर आंदोलन में गलत जानकारी दी गई और लोगों को एकत्र किया गया. ये पूरी तरह से गलत था. उन्होंने कहा कि देश का एक मेडल का नुकसान करने के बाद भी यही परसेप्शन बनाया गया कि विनेश के साथ गलत हुआ. योगेश्वर दत्त ने कहा कि अगर मैं विनेश की जगह होता तो पूरे देश से माफी मांगता कि मैं अपना वेट कम नहीं कर सका, लेकिन यहां तो स्वागत हो रहे हैं. पीएम मोदी पर आरोप लगाए जा रहे हैं. ये पूरी तरह से गलत है.

Advertisement

'राजनीति की तुलना में कुश्ती आसान'

राजनीति आसान है या कुश्ती? इस सवाल के जवाब में योगेश्वर दत्त ने कहा कि कुश्ती आसान है क्योंकि राजनीति के खेल में आपकी उम्र बीत जाएगी, लेकिन आप राजनीति नहीं सीख सकते. मैं राजनीति में सबसे गलत बात ये मानता हूं कि लोगों से झूठ बोलना उन्हें भ्रमित करना. मेरा मानना है कि देश और समाज के लिए राजनीति होनी चाहिए. हम इसी सोच के साथ राजनीति में आए थे. हमने बहुत काम किए हैं. अगर हम राजनीति में न आते तो हमें गांव, गलियों, स्कूलों की उन समस्याओं का पता नहीं लगता, जिसकी अब जानकारी रहती है.

'राजनीति में सिर गिने जाते हैं'

योगेश्वर दत्त ने कहा कि राजनीति में सिर गिने जाते हैं, लेकिन कुश्ती में आपका बल काम करता है. राजनीति में आकर आपके पता लगता है कि कौन साथ है कौन नहीं. ऐसे लोग भी आगे बढ़ते हैं जिनका कोई वजूद नहीं है. उन्होंने कहा कि मैं अगर पहला ही चुनाव जीत जाता तो हो सकता है कि बहुत सी बातें नहीं सीख पाता. योगेश्वर दत्त ने कहा कि बीजेपी का कोई विरोध नहीं है, 8 अक्टूबर को बीजेपी की सरकार हरियाणा में तीसरी बार बनने जा रही है, कुछ लोग माहौल बना रहे हैं. पूरे हरियाणा में लोगों के मन में बीजेपी को जिताने का भाव है.

Advertisement

योगेश्वर दत्त ने बताया- खट्टर और नायब सैनी में कौन बेहतर

मनोहर लाल खट्टर थे या नायब सिंह सैनी? इसके जवाब में योगेश्वर ने कहा कि दोनों अच्छे हैं, मनोहर लाल ने बिना पर्ची बिना खर्ची की एक लाइन खीची थी, वो इतिहास है. उन्होंने ईमानदारी से काम किए. वहीं नायब सिंह सैनी रात 2 बजे तक लोगों से मिलते हैं, छोटे से कार्यकाल में उन्होंने जो काम किए हैं जैसे फसलों पर एमएसपी देने की बात हो या गरीबों के लिए काम हो. उसी का नतीजा है कि हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनेगी. 

'आज हर देश को पीएम मोदी की जरूरत'

बीजेपी नेता योगेश्वर दत्त ने कहा कि मैं जब 12-13 साल का था, तब से RSS के बारे में सुनता रहा हूं कि लोग उन्हें भी भला-बुरा कहते थे, फिर मैंने उनके बारे में पढ़ा तो जाना कि बिना बात के गालियां दी जाती हैं. जब भी कभी कठिनाई आती है तो RSS मोर्चे पर खड़ा रहता है, वह हमेशा देश की बात करता है, तो मुझे समझ में आया कि देश में ही गड़बड़ है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने जो काम किए हैं वो सराहनीय हैं, यूक्रेन-रूस युद्ध रोक दिया जाता है औऱ पाकिस्तानी स्टूडेंट्स भी हमारा तिरंगा लेकर वहां से निकलते हैं, तो ये गर्व की बात है. आज हर देश को पीएम मोदी की जरूरत है.

Live TV

Advertisement
Advertisement