Sanjeev Sharma
BJP
Singh Raj Jatav
SP
Poonam
HNMD
Ravi Kumar Panchal
SBSP(SP)
Rupesh Chandra
IND
Pawan
SMBSP
Gayadin Ahirvar
RHBCP
Dharmender Singh
RwJP(S)
Parmanand Garg
BSP
Mithun Jaiswal
IND
Vinay Kumar Sharma
IND
Shamsher Rana
IND
Ravi Kumar
AIMIM
Satyapal Chaudhary
ASPKR
गाजियाबाद जिला उत्तर प्रदेश विधानसभा के 403 निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. यह लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र भी है. गाजियाबाद निर्वाचन क्षेत्र में 20 नवंबर 2024 को उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी और 23 नवंबर को रिजल्ट घोषित किया जाएगा.
इस विधानसभा क्षेत्र में पहला चुनाव 1957 में हुआ था. 2017 के यूपी विधानसभा चुनावों में ईवीएम के साथ वीवीपीएटी की सुविधा भी उपलब्ध थी.
यह यूपी और उत्तर भारत का एक औद्योगिक केन्द्र भी है जो दिल्ली एनसीआर का भाग है. इसका क्षेत्रफल 3,971 वर्ग किलोमीटर है. यहां इस जिले का प्रशासनिक मुख्यालय स्थित है. यह जिला हिण्डन नदी के किनारे स्थित है जो इसको दो हिस्सों में बांटती है. नदी के पश्चिमी भाग को ट्रांस-हिण्डन और पूर्वी भाग को सिस-हिण्डन कहते हैं.
2011 की जनगणना के अनुसार गाजियाबाद जिले की जनसंख्या लगभग 4,681,645 है. गाजियाबाद में लिंगानुपात 1000 पुरुषों पर 878 महिलाओं का है. और साक्षरता दर 85% है. अनुसूचित जाति की आबादी 480,053 (14.36%) है.
2022 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम
बीजेपी के अतुल गर्ग को 150,205 वोट मिले (जीते)
सपा के विशाल वर्मा को 44,668 वोम मिले
बसपा के कृष्ण कुमार को 32,691 वोट मिले थे.
Vishal Verma
SP
Krishan Kumar
BSP
Sushant Goyal
INC
Nimit
AAP
Nota
NOTA
Pintu Singh
IND
Rani Dev Shree
IND
Sudhir Kumar
IND
Naresh Kumar
RSPS
Pradeep Kumar Pathak
SBSP(SP)
Amit Sharma
IND
Ashutosh Gupta
IND
Rajnish Kumar Thakur
IND
Rakesh Suri
RTORP
चुनाव आयोग के मुताबिक, मतदान पूरा होने तक 65.35 फीसदी वोट पड़े. सभी 414 मतदान केंद्रों से डेटा एकत्र होने के बाद अंतिम मतदान प्रतिशत बढ़ सकता है. मतदान 2022 के विधानसभा चुनावों से भी अधिक है, जब वोटिंग प्रतिशत 60.23 था.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में INDIA ब्लॉक का जो नजारा दिखा है, लोकसभा में कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के स्टैंड में उसी का एक्सटेंशन देखने को मिला है - क्योंकि अखिलेश यादव के निशाने पर बीजेपी के होते हुए भी निगाहें राहुल गांधी पर ही टिकी लगती हैं.
अखिलेश यादव ने दिल्ली में अरविंद केजरीवाल के सपोर्ट में रोड शो किया है. लेकिन, आम आदमी पार्टी को फायदा तो तभी मिलेगा जब उनके कैंपेन से बीजेपी के साथ साथ कांग्रेस को भी नुकसान हो - आखिर केजरीवाल की मदद वो किस हद तक करना चाहते हैं?
अयोध्या के मिल्कीपुर की लड़ाई आखिरी दौर में पहुंच चुकी है. योगी आदित्यनाथ जहां अखिलेश यादव को अलग अलग तरीके से घेर रहे हैं, वहीं समाजवादी नेता चुनाव की निष्पक्षता पर पहले से ही सवाल उठाने लगे हैं - आखिर ये बहस क्या इशारे कर रही है?
प्रवेश वर्मा आचार संहिता के उल्लंघन को लेकर विवादों में आ गये हैं. चुनाव आयोग ने पुलिस को FIR दर्ज करने को कहा है. 2020 के चुनाव में तो मामला कोर्ट तक पहुंच गया था - प्रवेश वर्मा के साथ ऐसा क्यों होता है?
मिल्कीपुर उपचुनाव में भीम आर्मी वाले चंद्रशेखर की एंट्री से लड़ाई दिलचस्प हुई जरूर है, लेकिन मुकाबला त्रिकोणीय भी होगा कहना मुश्किल है - ये जरूर है कि समाजवादी पार्टी और बीजेपी की लड़ाई में थोड़ा असर तो पडे़गा ही.
महाकुंभ को लेकर अखिलेश यादव ने योगी आदित्यनाथ के खिलाफ पहले से ही मोर्चा खोल रखा है. हमले तो अब भी जारी हैं. बिल्कुल राम मंदिर उद्घाटन के पहले जैसे. और, अचानक वो मकर संक्रांति के मौके पर गंगा में डूबकी लगाने की तस्वीर शेयर कर देते हैं - तब अयोध्या की लड़ाई थी, अब मिल्कीपुर की है.
उत्तर प्रदेश में होने वाले 2027 के विधानसभा चुनाव से पहले मिल्कीपुर उपचुनाव बेहद महत्वपूर्ण पड़ाव है - जिसका रिजल्ट अखिलेश यादव और योगी आदित्यनाथ दोनो के लिए सियासी मशाल साबित होने जा रहा है.
समाजवादी पार्टी नेता अखिलेश यादव ने मिल्कीपुर की जिम्मेदारी अयोध्या के सांसद अवधेश प्रसाद को दे डाली है, क्योंकि, उम्मीदवार तो उनका बेटा ही है. और, इसलिए ये चुनाव उनके लिए भी प्रतिष्ठा का सवाल बन गया है - योगी आदित्यनाथ के लिए मिल्कीपुर तो ‘बदलापुर’ ही बन गया है.
Uttar Pradesh Bypoll Election Results 2024 Updates: गाजियाबाद सदर सीट बीजेपी के अतुल गर्ग के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी. अतुल गर्ग गाजियाबाद से लोकसभा सांसद चुने गए हैं. इस सीट बीजेपी ने संजीव शर्मा और सपा ने सिंहराज जाटव को मैदान में उतारा था.