Mithlesh Pal
RLD
Shahnazar
BSP
Zahid Hussain
ASPKR
Shiv Kumar
PHSP
Mohd Arshad
AIMIM
Rajbal Singh Rana
IND
Liyakat
MAJSP
Vakar Ajahar
IND
Sumbul Rana
SP
Guradarshan Singh
RTSMJD
Amarnath
IND
मीरापुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र उत्तर प्रदेश विधान सभा के 403 निर्वाचन क्षेत्रों में से एक है. यह मुजफ्फरनगर जिले का एक हिस्सा है और बिजनौर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के पांच विधानसभा क्षेत्रों में से एक है.
मीरापुर निर्वाचन क्षेत्र में 20 नवंबर 2024 को उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी और 23 नवंबर को रिजल्ट घोषित किया जाएगा.
संसदीय और विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के परिसीमन आदेश 2008 पारित होने के बाद यह निर्वाचन क्षेत्र अस्तित्व में आया था. इस विधानसभा क्षेत्र में पहला चुनाव 2012 में हुआ था.
मीरापुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का विस्तार केसी मीरापुर, भोपा, पीसी सलारपुर, जटवारा, कवाल, धनसारी, जॉली, खेरी फिरोजाबाद, रुड़कली तालाबाली, नगला बुजुर्ग, कम्हेड़ा, तिस्सा, ककरौली, तेवड़ा ऑफ जानसठ केसी, मीरापुर एनपी और भोकरहेड़ी एनपी ऑफ जानसठ तहसील है.
2022 उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव परिणाम
रालोद के चंदन चौहान को 1,07,421 वोट मिले (जीते)
बीजेपी के प्रशांत चौधरी को 80,041 वोट मिले
बसपा के सलीम कुरैशी को 23,797 वोट मिले थे.
Prashant Chaudhary
BJP
Mo. Salim
BSP
Umesh
ASP(KR)
Jamil Ahmad
INC
Nota
NOTA
Shah Alam
IND
Km. Priti
RANP
Madan Pal
IND
Hem Lata
IND
Amit Kumar
IND
Pravez Alam
RSD (R)
Meerapur By Poll Result Updates: मीरापुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के नतीजे घोषित हो गए. मीरापुर वही सीट पर जहां मतदान के दिन काफी बवाल हुआ था. ककरौली थाना क्षेत्र में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए दारोगा को पिस्टल लहरानी पड़ी. इसको लेकर अखिलेश यादव ने सवाल उठाए थे.
उत्तर प्रदेश की नौ सीटों पर बुधवार को उपचुनाव हुआ. इस दौरान हुई वोटिंग को लेकर दिनभर हंगामे की खबरें आती रहीं. ककरौली एसएचओ राजीव शर्मा का महिलाओं पर पिस्टल तानने का वीडियो खास तौर पर चर्चा में है. ये वीडियो समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पोस्ट किया. इस वीडियो के सामने आने के बाद चुनावी माहौल और ज्यादा गर्मा गया हैं.
समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव ने चुनाव में प्रशासन की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कुंदरकी, मीरापुर और सीसामऊ में दोबारा से चुनाव कराने की मांग की है. उन्होंने अधिकारियों पर निष्पक्षता न दिखाने का आरोप लगाया और कहा कि यह उपचुनाव समाजवादी पार्टी और पुलिस प्रशासन के बीच की प्रतिस्पर्धा थी.
यूपी की नौ विधानसभा सीटों के लिए एक दिन पहले मतदान हुआ था. सपा ने नौ में से तीन सीटों कुंदरकी, मीरापुर और सीसामऊ में मतदान रद्द कर पुनर्मतदान कराने की मांग की है. सपा ने बीजेपी को कठघरे में खड़ा करते हुए आरोप लगाया है कि मर्यादाओं को ताक पर रखकर चुनाव कराए गए.
यूपी की 9 विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव हो रहा है. इसी कड़ी में आरोप है कि मीरापुर में एक SHO रिवॉल्वर से वोटर्स को धमकाते नजर आ रहे हैं. इसे लेकर समाजवादी पार्टी के प्रमुख और कन्नौज से सांसद अखिलेश यादव ककरौली थाना क्षेत्र के SHO को चुनाव आयोग तुरंत निलंबित करे. देखिए VIDEO
उत्तरप्रदेश की 9 विधानसभा की सीटों पर बुधवार को वोटिंग के दौरान मीरापुर से तनाव की खबरें आ रही हैं. वोट डालने को लेकर ककरौली में पथराव किया गया है और पुलिस की कार्रवाई हुई है. AIMIM प्रत्याशी और आम लोगों का कहना है कि उन्हें वोट नहीं डालने दिया जा रहा है. क्या है पूरा मामला, जानने के लिए देखें आजतक की ग्राउंड रिपोर्ट.
यूपी उपचुनाव में मीरापुर विधानसभा सीट पर मतदान जारी है. मीरापुर में सियासी तापमान हाई है. इस विधानसभा सीट पर आरएलडी और सपा, गठबंधन सहयोगी रह चुके दो दलों की फाइट को बसपा और आजाद समाज पार्टी ने बहुकोणीय बना दिया है.
मुजफ्फरनगर की मीरापुर विधानसभा सीट खासा चर्चा में है. यहां होने वाले उपचुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी सुम्बुल राणा और उनके ससुर क़ादिर राणा सहित सपा नेता और कार्यकर्ताओं पर अब तक तीन मुकदमे दर्ज हो चुके हैं.
पूर्व बीजेपी विधायक विक्रम सैनी बुधवार को मीरापुर में एनडीए प्रत्याशी मिथलेश पाल के लिए चुनाव प्रचार करने पहुंचे थे. जहां उन्होंने कहा कि आने वाली 20 तारीख में नल के बटन दबाएं कि दुश्मनों के कान बहरे हो जाएं और उसकी आवाज पाकिस्तान तक जाए. और पाकिस्तान के लोग भी ये कहें कि ये आवाज मीरापुर से आ रही है.
यूपी में उपचुनाव की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है. समाजवादी पार्टी और बीजेपी के बीच 9 सीटों को लेकर कांटे की टक्कर है. इस बीच आजतक मुज़फ्फरनगर की मीरापुर सीट की चुनावी पड़ताल के लिए पंहुचा. आखिर मीरापुर उपचुनाव में किसकी किस्मत का खुलेगा ताला? देखें वीडियो.