AIUDF नेता मौलाना बदरुद्दीन अजमल ने दिल्ली की जनता से AAP को वोट देने की अपील की. BJP ने इसे बांग्लादेशी घुसपैठियों के समर्थन से जोड़ा. BJP का आरोप है कि AAP फर्जी वोट बनवाने में लिप्त है. अखिलेश यादव और केजरीवाल पर भी निशाना साधा गया. BJP ने कहा कि अब 'दूध का दूध, पानी का पानी' हो गया है और पर्दे के पीछे का खेल सामने आ गया है.