गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली में झुग्गी बस्ती सम्मेलन को संबोधित करते हुए आम आदमी पार्टी और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जोरदार हमला बोला. उन्होंने कहा कि आप पार्टी दिल्ली के लिए आपदा बन गई है. शाह ने आरोप लगाया कि केजरीवाल ने दिल्ली को नर्क बना दिया है. उन्होंने कहा कि 5 फरवरी को होने वाले चुनाव में दिल्ली की जनता को भ्रष्टाचार, अव्यवस्था और झूठ से मुक्ति मिलेगी. शाह ने भाजपा के घोषणापत्र को 'मोदी की गारंटी' बताया.