महाराष्ट्र की अणुशक्ति नगर विधानसभा सीट पर इस बार का चुनाव रोचक हो गया है. एनसीपी नेता नवाब मलिक की बेटी सना मलिक को टिकट दिया गया है. नवाब मलिक खुद इस सीट से टिकट चाहते थे, लेकिन बीजेपी के एतराज के कारण उन्हें टिकट नहीं मिला. अब सना मलिक के सामने चुनौती है कि वह राजनीति में नया कदम रखते हुए अपनी पहचान बना सकें. सवाल ये है कि सना मलिक समाजवादी पार्टी की सांसद इकरा हसन की तरह सफलता हासिल करेंगी या नहीं?