भाजपा नेता मनोज तिवारी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी किया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के बिना दिल्ली रहने लायक न होती. तिवारी ने गरीब महिलाओं को हर महीने ₹2500 की आर्थिक मदद, गर्भवती महिलाओं को ₹12,000 की सहायता, 5 लाख तक का मुफ्त इलाज, वरिष्ठ नागरिकों की पेंशन में वृद्धि जैसे कई वादे किए. उन्होंने आम आदमी पार्टी पर झूठे वादे करने का आरोप लगाया और कहा कि भाजपा अपने वादे पूरे करती है.