दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने 27 साल बाद शानदार वापसी की है. बीजेपी ने 70 सीटों में से 48 सीटें जीतकर दो-तिहाई बहुमत हासिल किया है. आम आदमी पार्टी 22 सीटों पर सिमट गई है. अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया और सौरभ भारद्वाज जैसे आप के दिग्गज नेता भी हार गए हैं. बीजेपी नेताओं ने इसे प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता और कार्यकर्ताओं की मेहनत का नतीजा बताया है. आप नेताओं ने जनता के फैसले को स्वीकार किया है.