सीएजी की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली शराब नीति में 2000 करोड़ से अधिक का घोटाला हुआ है. बीजेपी और कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए हैं. आरोप है कि लाइसेंस जारी करने में नियमों की अनदेखी की गई और कीमतें तय करने में पारदर्शिता नहीं रखी गई. दिल्ली चुनावों के बीच यह मुद्दा गरमाया है. AAP ने इन आरोपों को खारिज किया है. विपक्ष ने केजरीवाल पर भ्रष्टाचार और दलाली के आरोप लगाए हैं.