दिल्ली की राजनीति में नया मोड़! BJP का बड़ा दावा - अरविंद केजरीवाल नहीं बन पाएंगे मुख्यमंत्री. कोर्ट के फैसले का हवाला देते हुए BJP ने कहा - केजरीवाल विधायक तो बन सकते हैं, लेकिन CM नहीं. दिल्ली में फिर से 'टेंपररी' मुख्यमंत्रियों का दौर शुरू होने की आशंका. BJP ने याद दिलाया - कैसे 15 साल तक शीला दीक्षित ने दी थी स्थिर सरकार. क्या फिर से बदलेगी दिल्ली की सियासी तस्वीर?