दिल्ली की राजनीतिक जंग में आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता राजेश गुप्ता ने बीजेपी पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि जब दिल्ली का बजट बढ़ता गया, तो आप ने नई योजनाओं को जोड़ा। बीजेपी को आप की योजनाओं से समस्या क्यों है? केजरीवाल सरकार का ट्रैक रिकॉर्ड रहा है कि उन्होंने जो कहा वो किया। उनके इस बयान से आगामी विधानसभा चुनावों की सरगर्मी और बढ़ गई है। आप का कहना है कि सरकार ने नागरिकों के हित के सभी बाधाओं को पार किया है और विकास को प्राथमिकता दी है। गुप्ता ने कहा कि बीजेपी को आप की योजनाएं हमेशा से परेशान करती रही हैं।