दिल्ली विधानसभा की सरगर्मी के बीच आजतक डिजिटल अपनी चुनाव विशेष श्रृंखला, 'दिल्ली हार्ट' के इस एपिसोड में कोंडली विधानसभा क्षेत्र पहुंचा. जहां गाज़ीपुर लैंडफिल साइट ने इस क्षेत्र के निवासियों के जीवन को मुश्किल कर दिया है. बंद नालियां, प्रदूषित पीने का पानी, अपर्याप्त जल निकासी और लैंडफिल साइट पर फैले हुए कचरे के ढेर से आ रही बुरी बदबू इस क्षेत्र के लोगों के लिए सबसे बड़ी समस्याएं हैं. देखें यहां की जनता का क्या है कहना, क्या है सियासी राय? देखें ग्राउंड रिपोर्ट.