दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुस्लिम वोट पर बड़ा संग्राम छिड़ गया है. असदुद्दीन ओवैसी ने केवल दो सीटों पर उम्मीदवार उतारकर केजरीवाल के लिए चुनौती खड़ी कर दी है. ओखला से जेल में बंद शिफाउर रहमान और मुस्तफाबाद से दिल्ली दंगों के आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट देकर ओवैसी ने मुस्लिम वोटों के समीकरण को बदलने की कोशिश की है. ओवैसी ने केजरीवाल पर सीधा हमला बोला है और उन्हें खुली चुनौती दी है. अब देखना यह है कि क्या ओवैसी केजरीवाल के मुस्लिम वोट बैंक में सेंध लगा पाएंगे.