scorecardresearch
 
Advertisement

दिल्ली: छतरपुर की जनता ने गिनाईं इलाके की समस्याएं, मतदाता किन मुद्दों पर करेंगे वोट?

दिल्ली: छतरपुर की जनता ने गिनाईं इलाके की समस्याएं, मतदाता किन मुद्दों पर करेंगे वोट?

दिल्ली की छतरपुर विधानसभा सीट पर चुनावी मुकाबले में तीन तनवर आमने-सामने हैं—आप से बलराम तनवर, भाजपा से करतार सिंह तनवर और कांग्रेस से राजेंद्र तनवर। दिलचस्प बात यह है कि पिछले चुनाव में बलराम भाजपा के टिकट पर लड़े थे, जबकि करतार आप के टिकट पर चुनाव लड़कर विजयी हुए थे। इस बार इन दोनों के दल बदलने का चुनावी नतीजों पर क्या असर पड़ेगा? छतरपुर के सियासी माहौल को समझने के लिए देखिए हमारा चुनावी शो दिल्ली हार्ट।

Advertisement
Advertisement