दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर 'दिल्ली बोली' सीरीज के तहत Aajtak.in की टीम मटिया महल (Matia Mahal) विधानसभा में पहुंची. क्या यहां के लोग विधायक के कामकाज से संतुष्ट नजर आए? इलाके में सीवर लाइन और सड़कों की मरम्मत पर लोगों ने क्या कहा? यहां के निवासी चुनाव में इस बार क्या देखकर वोट करेंगे? देखिए पूरी बातचीत और जानिए कि मटिया महल सीट की जनता दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 में किस मूड के साथ वोट करने जा रही है.