दिल्ली में भाजपा नेता प्रवेश वर्मा पर चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप लगा है. रिटर्निंग ऑफिसर ने एसएचओ को पत्र लिखकर परवेश वर्मा के खिलाफ FIR दर्ज करने का निर्देश दिया है. आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया था कि प्रवेश वर्मा ने वाल्मीकि मंदिर में जाकर महिला मतदाताओं को जूते बांटे और पहनाए, जो जनप्रतिनिधि कानून की धारा 123 का उल्लंघन है.