दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की हार में कांग्रेस की भूमिका महत्वपूर्ण रही. बीजेपी को 48 सीटें मिलीं, जिनमें से 15 सीटों पर कांग्रेस के वोट काटने से AAP हारी. केजरीवाल और सिसोदिया की हार में भी कांग्रेस के वोट निर्णायक साबित हुए. AAP को सिर्फ 1,90,000 वोटों के अंतर से हार का सामना करना पड़ा. बीजेपी को 46%, AAP को 43% और कांग्रेस को 6% वोट मिले. AAP के 10% वोट कटे, जिनमें से 8% बीजेपी और 2% कांग्रेस को मिले.