दिल्ली विधानसभा चुनाव में नई दिल्ली सीट पर रोचक मुकाबला देखने को मिल रहा है. कांग्रेस उम्मीदवार संदीप दीक्षित ने आम आदमी पार्टी के अरविंद केजरीवाल को कड़ी चुनौती दी है. पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की बेटी संदीप घर-घर जाकर प्रचार कर रही हैं. वे लोगों से मुलाकात कर अपने पक्ष में वोट देने की अपील कर रही हैं. यह मुकाबला एक मुख्यमंत्री और एक पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी के बीच है, जो इस सीट को और भी दिलचस्प बना रहा है.