दिल्ली विधानसभा चुनाव में सभी दल मुफ्त योजनाओं का वादा कर रहे हैं. केजरीवाल ने बिजली, पानी, बस यात्रा और बुजुर्गों के लिए पेंशन की घोषणा की है. बीजेपी ने भी मौजूदा योजनाओं को जारी रखने का वादा किया है. कांग्रेस ने 300 यूनिट मुफ्त बिजली और 25 लाख तक का फ्री इलाज देने की बात कही है. हालांकि इन योजनाओं से दिल्ली सरकार के राजस्व पर बोझ बढ़ने की आशंका है. मतदाताओं को लुभाने के लिए सभी दल एक-दूसरे से आगे निकलने की होड़ में हैं.