दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. जंगपुरा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी वोट खरीदने के लिए पैसे बांट रही है. उन्होंने दावा किया कि क्षेत्र में बीजेपी के कई टेबल लगे हैं जहां से कथित तौर पर नकदी वितरित की जा रही है. हालांकि, चुनाव आयोग के अधिकारियों ने इन आरोपों की जांच कर इन्हें निराधार बताया है. यह मामला दिल्ली चुनाव में गरमाता जा रहा है.