दिल्ली विधानसभा चुनाव में सीलमपुर विधानसभा क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी. बीजेपी कार्यकर्ताओं ने फर्जी वोटिंग का आरोप लगाया, जिसके बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता भी पहुंचे. दोनों पक्षों के बीच नारेबाजी हुई. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में किया. हालांकि, किसी ने लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई. पुलिस ने जांच के बाद आरोपों को निराधार पाया. सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है और वोटिंग जारी है. पुलिस ईवीएम की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दे रही है.