दिल्ली विधानसभा चुनाव में पूर्वांचली वोटरों को लुभाने की होड़ मची है. गृहमंत्री अमित शाह ने जेडीयू नेता संजय झा के दही-चूड़ा कार्यक्रम में शिरकत कर पूर्वांचलियों तक अपना संदेश पहुंचाया. वहीं आम आदमी पार्टी ने भी पूर्वांचली मतदाताओं को आकर्षित करने के लिए कई घोषणाएं की हैं. दिल्ली में बड़ी संख्या में रहने वाले पूर्वांचली मतदाताओं का प्रभाव कई सीटों पर निर्णायक माना जा रहा है. दोनों दल यूपी-बिहार कनेक्शन का भरपूर इस्तेमाल कर रहे हैं.