दिल्ली चुनाव के लिए वोटिंग के बीच मनोज तिवारी ने मतदाताओं से PM मोदी के डबल इंजन सरकार को वोट देने की अपील की. उन्होंने साफ पानी, स्वच्छ हवा और यमुना नदी के कायाकल्प जैसे मुद्दे गिनाए. उन्होंने दावा किया कि यमुना नदी का ऐसा कायाकल्प होगा कि बच्चे अपने माता-पिता से नदी किनारे घूमने के लिए कहेंगे.