दिल्ली में वोटर लिस्ट को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच तनाव बढ़ गया है. आप ने बीजेपी पर समर्थकों के नाम कटवाने का आरोप लगाया है, जबकि बीजेपी ने केजरीवाल पर वोटर लिस्ट में फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाते हुए नया पोस्टर जारी किया है. बीजेपी का कहना है कि केजरीवाल सत्ता बचाने के लिए वोटों का फर्जीवाड़ा कर रहे हैं. इसके अलावा, आप ने रोहिंग्या और बांग्लादेशियों के मुद्दे को भी उठाया है. केजरीवाल की पत्नी के दो वोट होने का मामला भी चर्चा में है.