हरियाणा में जहां चुनाव नहीं हुए लेकिन बीजेपी में सीएम की रेस शुरू हो गई है. हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री अनिल विज ने मुख्यमंत्री पद पर पहला दावा ठोक दिया है. विज ने कहा कि इस बार सीनियरिटी के आधार पर मुख्यमंत्री तय होना चाहिए. अब उन्होंने दावा ठोकर पार्टी के सामने चुनौती पेश कर दी है. जिसे पार्टी के ही नेता खारिज करके साफ कहते हैं कि सीएम पद के दावेदार नायब सिंह सैनी ही हैं.