देश के टॉप शहरों में से एक दिल्ली, आज एक महंगे शहर होने के लिए भी जाना जाता है. जमीन से लेकर बंग्लों तक की कीमत लाखों करोड़ों में है. लेकिन दिल्ली हमेशा से महंगी नहीं थी. जानिए उस दौर की कहानी जब 25 रुपये गज जमीन और दूध रुपये का नौ सेर मिलता था.