दिल्ली चुनाव के दौरान एक बड़ा खुलासा सामने आया है. पंजाब सरकार के नाम पर चल रही एक कार से भारी मात्रा में नकदी और शराब बरामद की गई है. इसके साथ ही आम आदमी पार्टी के कई पैम्फलेट्स भी पाये गए हैं. दिल्ली पुलिस ने इसको लेकर केस दर्ज कर दिया है. हालांकि, पंजाब परिवहन विभाग का दावा है कि कार की नंबर प्लेट फर्जी है.