दिल्ली के कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में ट्रैफिक जाम की समस्या गंभीर है. यहाँ न तो ट्रैफिक लाइट हैं, न ही पुलिस. स्थानीय लोगों का कहना है कि रात 9:30 बजे तक जाम लगा रहता है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की विधानसभा होने के बावजूद यहाँ विकास कार्य नहीं हुए हैं. कुछ लोग आम आदमी पार्टी से नाराज हैं और बीजेपी को वोट देने की बात कर रहे हैं. हालांकि, कुछ लोग आतिशी के काम से संतुष्ट भी हैं.