महाराष्ट्र चुनाव में इस बार गठबंधन पार्टियों के बीच सीटों के बंटवारे को लेकर मतभेद उभर आये हैं. महा विकास अघाड़ी में शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस के बीच आपसी तालमेल बैठाने में परेशानियां आ रही हैं. 'सबका साथ सबका विकास' के नारे के बावजूद ये दल आपस में सहमति नहीं बना पा रहे हैं, जिससे वोटों के बंटवारे का एक बड़ा मसला खड़ा हो गया है. सपा ने भी इस स्थिति को महाभारत जैसा बना दिया है.